1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. अमित शाह का प्रहार – लालू यादव ने बिहार के युवाओं को नहीं, सिर्फ अपने परिवार के लोगों को सेट किया
अमित शाह का प्रहार – लालू यादव ने बिहार के युवाओं को नहीं, सिर्फ अपने परिवार के लोगों को सेट किया

अमित शाह का प्रहार – लालू यादव ने बिहार के युवाओं को नहीं, सिर्फ अपने परिवार के लोगों को सेट किया

0
Social Share

गोपालगंज, 30 मार्च। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज पहुंचे और इस वर्षांत प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार व परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने यहां एक जसनभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में भले ही बिहार के युवाओं को सेट करने का काम नहीं किया हो, लेकिन अपने परिवार को सेट करने का काम अवश्य किया। लालू यादव ने घोटाला किया और अपने परिवार के लोगों को सेट किया।

शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू के दोनों बेटे पहले मंत्री बने और फिर मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं। एक बेटी सांसद हैं, दूसरी बेटी को लोकसभा चुनाव लड़ाया। उससे पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया। राबड़ी देवी के दोनों भाई मंत्री बने और भाभी को भी नेता बनाया। पूरे परिवार को सेट कर दिया, लेकिन बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया।

बिहार के युवाओं को सेट करने का काम पीएम मोदी कर रहे

अमित शाह ने कहा कि बिहार के युवाओं को सेट करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘2025 में ही बिहार में चुनाव होने जा रहा है। बिहार के लोगों को यह तय करना है कि हमें लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर जाना है। जब से भाजपा और एनडीए की सरकार बिहार में आई है, यहां विकास की शुरुआत हुई। जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए आए, बिहार की जनता ने उनकी झोली कमल के फूल से भरने का काम किया है।’

लालू-राबड़ी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए क्या काम किया?

केंद्रीय गृह मंत्री ने सवाल दागते हुए कहा, ‘हम लालू यादव से पूछना चाहते हैं कि 15 सालों तक लालू-राबड़ी की सरकार रही, मनमोहन सिंह की सरकार में लालू मंत्री रहे। लेकिन बिहार के विकास के लिए क्या काम किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने दस साल में उतना काम कर दिया, जितना कांग्रेस और अन्य दलों ने इतने दिनों में नहीं किया।

एनडीए की सरकार बनाइए, बिहार बाढ़ की समस्या से मुक्त हो जाएगा

उन्होंने कहा, ‘गोपालगंज से कहकर जाना चाहता हूं कि एक बार पांच साल के लिए एनडीए की सरकार बनाइए, बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ की समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा। लोग अयोध्या में सालों से राम मंदिर बनने का सपना देख रहे थे। लालू एंड कम्पनी ने कई अड़ंगे लगाए, लेकिन हमने भगवान राम के लिए भव्य मंदिर बनाकर दिखाया। अब माता सीता की बारी है। मां जानकी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा, जो पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा।’

एनडीए सरकार में विकास कार्य नहीं बल्कि सांस्कृतिक विकास भी हो रहे

अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार में न केवल विकास के कार्य हो रहे हैं, बल्कि सांस्कृतिक विकास हो रहे हैं तथा विरासतों का सम्मान भी हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कई विकास की योजनाओं का जिक्र भी किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code