
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना – यूपीए गठबंधन में मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझते थे
पुणे, 19 फरवरी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, पूर्ववर्ती यूपीए सरकार और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन की सरकार में सभी मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझते थे और कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं समझता था। शाह ने यह टिप्पणी शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित किताब ‘मोदी@20’ के मराठी संस्करण के विमोचन के अवसर पर की।
मोदीजींच्या व्यक्तिमत्त्वाचे अनेक पैलू दर्शविणाऱ्या Modi@20 या पुस्तकाच्या मराठी अनुवादाच्या प्रकाशन कार्यक्रमाचे थेट प्रेक्षपण… https://t.co/MyUuahDMBL
— Amit Shah (@AmitShah) February 18, 2023
अमित शाह ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उस समय के प्रधानमंत्री का विदेशों में कोई सम्मान नहीं था। तब के प्रधानमंत्री जाते थे और लिखित भाषण पढ़ते थे। कभी-कभी वह सिंगापुर में थाईलैंड और थाईलैंड में सिंगापुर का भाषण पढ़ देते थे।’
मोदी सरकार की जमकर तारीफ और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की खामियां गिनाईं
शाह ने आतंकवाद पर अंकुश लगाने और सीमाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और पूर्व की कांग्रेस सरकार की खामियां गिनाईं। उन्होंने कहा, ‘यूपीए शासन के दौरान पाकिस्तान से घुसपैठिए और आतंकवादी आते थे और हमारे जवानों के सिर काट देते थे। उनके कटे सिर का अपमान करते थे और दिल्ली के दरबार में सन्नाटा पसर जाता था। एक के बाद एक देश के सामने 12 लाख करोड़ के घोटाले और भ्रष्टाचार आए। महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं।’
पुण्यात Modi@20 च्या मराठी अनुवादित पुस्तकाचे प्रकाशन करण्यात आले.
Modi@20 हे पुस्तक @narendramodi जी यांच्या बहुआयामी व्यक्तिमत्त्वाचे वर्णन करणारे पुस्तक आहे; ज्याद्वारे लोकांना त्यांचा एक सर्वसामान्य स्वयंसेवक ते पंतप्रधानापर्यंतचा जीवन प्रवास आत्मसात करण्यात मदत केली जाईल. pic.twitter.com/Qx0an8AhDI
— Amit Shah (@AmitShah) February 18, 2023
गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘देश अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो ब्रिटेन से भी बड़ी है। कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के कारण कश्मीर में खून खराबे की भविष्यवाणी करने वाली कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को अब जवाब मिल गया है। मोदी ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद खत्म किया और वामपंथी उग्रवाद लगभग खत्म हो गया है।’
तीन तलाक और अनुच्छेद 370 पर अमित शाह ने कहा, ‘किसी ने कल्पना नहीं की थी कि अनुच्छेद 370 खत्म हो जाएगा या तीन तलाक खत्म हो जाएगा। कोई सोच भी नहीं सकता था कि केंद्र समान नागरिक संहिता की दिशा में बढ़ेगा। लेकिन मोदी जी ने पार्टी के इन वैचारिक आधारों को पूरा करने का काम किया है। लेकिन मिशन अब भी अधूरा है।’