अमित शाह ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर कसा तंज – विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं राहुल बाबा
जोधपुर, 10 सितम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर तंज कसा। शनिवार को यहां बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने यह टिप्पणी की।
‘राहुल बाबा को अभी भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत‘
अमित शाह ने कहा, ‘अभी राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं। मैं उनको और कांग्रेसियों को उनके संसद के भाषण का एक वाक्य याद कराता हूं कि भारत राष्ट्र है ही नहीं। अरे राहुल बाबा, किस किताब में पढ़े हो? ये तो वो राष्ट्र है, जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने सिर कटवाकर भूमि को लाल करने का काम कर दिया। मुझे लगता है राहुल बाबा को भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है।’
Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri @AmitShah addresses Booth President Sankalp Mahasammelan in Jodhpur, Rajasthan. #पधारो_शाह_राजस्थान https://t.co/C8ts5ufAmO
— BJP (@BJP4India) September 10, 2022
‘गहलोत साहब, 5 साल होने को आए, भाजपा आपका हिसाब मांगती है‘
दिग्गज भाजपा नेता ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘गहलोत साहब, मैं आपको आपके वादे याद दिलाने आया हूं। 2018 में राहुल बाबा के साथ आपने अंट-संट वादे किए थे। 5 साल होने को आए, भाजपा आपका हिसाब मांगती है।’
राजस्थान से गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाह्न
इस दौरान भाजपा के कद्दावर नेता ने गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाह्न किया। शाह ने कहा – गहलोत सरकार को उखाड़ फेंको क्योंकि वे विकास कार्य नहीं कर सकते, केवल वोट बैंक की राजनीति कर सकते हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लाकर देश की सुरक्षा, समृद्धि और शिक्षा के लिए भी काम किया। शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की सभी सीटों पर भाजपा की जीत का भी दावा किया।
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
राहुल गांधी की कथित विदेशी टी-शर्ट और उसकी कीमत को लेकर भाजपा हमलावर
गौरतलब है कि इस समय भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की कथित विदेशी टी-शर्ट और उसकी कीमत को लेकर हमलावर है। भाजपा ने कांग्रेस नेता की टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये की होने का दावा किया है। फिलहाल राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। कन्याकुमारी से प्रारंभ उनकी पदयात्रा का आज चौथा दिन था।