1. Home
  2. हिंदी
  3. बॉलीवुड
  4. ‘भाबीजी घर पर है’ की अंगूरी भाभी ऑनलाइन ठगी का शिकार, साइबर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
‘भाबीजी घर पर है’ की अंगूरी भाभी ऑनलाइन ठगी का शिकार, साइबर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

‘भाबीजी घर पर है’ की अंगूरी भाभी ऑनलाइन ठगी का शिकार, साइबर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

0
Social Share

मुंबई, 10 सितम्बर। लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर है’ की अंगूरी भाभी यानी अभिनेत्री शुभांगी आत्रे असल लाइफ में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। शुभांगी आत्रे ने एक इंटरव्यू में खुद यह जानकारी साझा की और बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर सेल में भी दर्ज कराई है।

अभिनेत्री शुभांगी आत्रे ने बताया कि उन्हें इस ठगी में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वह उनकी मेहनत की कमाई थी। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि वह गत गत सितम्बर को एक फैशन एप्लीकेशन से कुछ ऑर्डर कर रही थीं। उनके प्रोडक्ट ऑर्डर करने के बाद ही उनके पास कम्पनी का कॉल आया और उनके ऑर्डर से जुड़ी जानकारियों को उनके साथ शेयर किया। कॉलर की बातों से उन्हें वो एक रियल कॉल लगी। कॉल की शुरुआत में दो लड़कियों ने उनसे बात की, जिसके बाद दो लड़के भी कॉल पर कनेक्ट हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

बतौर आत्रे कॉलर्स ने उनसे कहा था कि वो उनकी प्रीमियम मेंबर हैं, जिसके लिए वो उन्हें गिफ्ट के रूप में एक प्रोडक्ट देना चाहते हैं। अभिनेत्री ने मीडिया से कहा कि हालांकि, वो ऐसी चीजों से बचती हैं क्योंकि उन्हें ऐसी बहुत से कॉल आती रहती हैं, लेकिन वह इन फ्रॉड के झांसे में आ गई और कॉलर्स द्वारा दिए गए ऑप्शन्स में से कहे अनुसार एक प्रोडक्ट का चयन कर लिया।

शुभांगी ने बताया कि प्रोडक्ट के लिए उनसे जीएसटी पे करने की बात कही गई और जब उन्होंने जीएसटी पे करने के लिए अमाउंट को पे किया तो एक साथ कई सारे ट्रांजेक्शन हुए। इस ट्रांजेक्शन के दौरान एक बड़ी राशि निकाल ली गई और जब उन्हें इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत ही कार्ड को ब्लॉक करा दिया। शुभांगी ने नौ सितम्बर को साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code