1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. अमित शाह बोले – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पीएम मोदी की इच्छाशक्ति, खुफिया जानकारी और सेना की ताकत का प्रतीक
अमित शाह बोले – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पीएम मोदी की इच्छाशक्ति, खुफिया जानकारी और सेना की ताकत का प्रतीक

अमित शाह बोले – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पीएम मोदी की इच्छाशक्ति, खुफिया जानकारी और सेना की ताकत का प्रतीक

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है और यह साबित कर दिया है कि भारत में आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है। राष्ट्रीय राजधानी में आज 22वें सीमा सुरक्षा बल (BSF) इन्वेस्टिचर समारोह और रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान के दौरान अपने संबोधन में शाह ने भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति में आमूल-चूल परिवर्तन और ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक कदम उठाने का श्रेय दिया।

अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का श्रेय नेतृत्व, खुफिया जानकारी और सैन्य क्षमता को दिया और भारत की संयमित और सटीक रणनीति को रेखांकित करते हुए कहा, ‘हमने न तो किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया और न ही किसी एयरबेस पर हमला किया। हमने केवल और केवल उन आतंकी अड्डों को नष्ट किया जिन्होंने हमारे देश में अपराध किए थे।”

पाकिस्तान पूरी तरह से देश-दुनिया में एक्‍सपोज हो गया

गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से देश दुनिया में एक्‍सपोज हो गया है। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति, हमारी एजेंसियों की सटीक खुफिया सूचनाओं और सेना की जबर्दस्त मारक क्षमता का परिणाम है। जब ये तीनों एक साथ आते हैं, तो ऑपरेशन सिंदूर जैसा अभियान होता है।’

भारत में हो रही आतंकी घटनाएं पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित

शाह ने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की घटनाओं के कारण पाकिस्तान अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। भारत में जो आतंकवाद है, वह पाकिस्तान प्रायोजित है। जब पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला हुआ, तो पाकिस्तानी सेना ने ही जवाब दिया। दुनिया ने देखा कि जब मारे गए आतंकवादी नेताओं का अंतिम संस्कार हुआ, तो पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी न केवल मौजूद थे, बल्कि उनके जनाजे को कंधा देते और नमाज में हिस्सा लेते नजर आए।’

हमने पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया

2014 के बाद भारत की बदलती सुरक्षा नीति पर चर्चा करते हुए शाह ने कहा, ‘दशकों से देश आतंकवाद का सामना कर रहा है। पाकिस्तान ने कई बार हमला किया, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जब उरी में बड़ा हमला हुआ, तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा हमले के बाद हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक से जवाब दिया। और अब, एक बार फिर हमने आतंकी अड्डों को खत्म कर दिया।’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की तेज और रणनीतिक प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘दुनियाभर में कई देशों ने आतंकी हमलों का जवाब दिया है, लेकिन भारत की प्रतिक्रिया अलग रही है। जब पाहलगाम में हमला हुआ, हमने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस अभियान के चंद मिनटों में हमने नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, जिनमें से दो उनके मुख्यालय थे।’

बीएसएफ के योगदान को स्वीकार करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘जब यह तय किया गया कि एक सीमा पर एक बल सुरक्षा देगा, तब बीएसएफ को दो सबसे चुनौतीपूर्ण सीमाओं – बांग्लादेश और पाकिस्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई। आप अपनी क्षमताओं के चलते ही दोनों सीमाओं की सुरक्षा बखूबी कर रहे हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code