भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बोले अमित शाह – बिखरा हुआ है विपक्ष, आपस में ही लड़ रहे कांग्रेसी
हैदराबाद, 3 जुलाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर में जारी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए उन्हें बिखरा हुआ बताया। साथ ही यह भी कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ रहे हैं, लेकिन ‘गांधी परिवार’ डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं कर रहा है।
अगले 30 से 40 वर्ष भाजपा के होंगे और भारत ‘विश्वगुरु’ बनेगा
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान पारित राजनीतिक प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए शाह ने यह भी कहा कि अगले 30 से 40 वर्ष भाजपा के होंगे और भारत ‘विश्वगुरु’ बनेगा। शाह के संबोधन से जुड़े अंशों को मीडिया से साझा करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
Chief Minister of Assam Shri @himantabiswa addresses a press conference at HICC Hyderabad. #BJPNECInTelangana https://t.co/3bKXPcvsZA
— BJP (@BJP4India) July 3, 2022
हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार अमित शाह ने राजनीति में जातिवाद, वंशवाद और तुष्टीकरण को बहुत बड़ा अभिशाप बताया और कहा कि देश की राजनीति से इनका अंत होकर ही रहेगा। शाह ने कहा, ‘विपक्ष आज विपक्ष बिखरा हुआ है। कांग्रेस में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ाई कर रहे हैं, गांधी परिवार डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं कर रहा है।’
कांग्रेस को ‘मोदी फोबिया’ हो गया है, वह देशहित के हर निर्णय का विरोध करने लगी है
अमित शाह ने कहा कि आज कांग्रेस हताशा और निराशा में केंद्र सरकार की हर कल्याणकारी योजना का विरोध करती है, वह चाहे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो, कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना हो या फिर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण हो। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को ‘मोदी फोबिया’ हो गया है। वह देशहित के हर निर्णय का विरोध करने लगी है। कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश है।”
शाह ने अपने संबोधन के दौरान गुजरात दंगों पर उच्चतम न्यायालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चीट का उल्लेख किया और इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि राजनीति से प्रेरित इस मामले के खिलाफ मोदी ने 19 सालों तक लड़ाई लड़ी, लेकिन एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने कहा, ‘भगवान शंकर की तरह उन्होंने (मोदी) ने विष गले में उतार लिया। एसआईटी की पूछताछ का सामना किया। अपमान सहा, लेकिन संविधान के प्रति निष्ठा कायम रखी।’
दावा किया – तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में परिवारों के शासन को हराएगी भाजपा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ प्रर्वतन निदेशालय द्वारा उनसे हुई पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ड्रामा किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में परिवारों के शासन को हराएगी।