अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी, घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली
श्रीनगर, 23 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज श्रीनगर में पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह पहलगाम की बैसरन घाटी पहुंचे, जहां मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 26 लोगों की जान ली थी और कई अन्य घायल हो गए थे। शाह ने घटनास्थल पर हमले के पीड़ितों से बातचीत की और सैन्य अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

‘आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है’
अमित शाह ने हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।’
पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Dwkt6Hhj7P
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
मृतकों की सूची

घायलों की सूची

मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
इस बीच जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर CMO की ओर से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुखी हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ़ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं। कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।’

सीएम कार्यालय ने आगे कहा, ‘पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आपके दुख को साझा करते हैं और इस कठिन समय में आपके साथ खड़े हैं। लेकिन आतंक हमारे संकल्प को कभी नहीं तोड़ पाएगा और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक कि इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता।’
