अमित शाह ने पहले चरण की वोटिंग से पहले लगाई वादों की झड़ी – बिहार में डिफेंस कॉरिडोर, नई रेललाइन और रामायण सर्किट
दरभंगा, 4 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के जाले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए न सिर्फ विपक्ष पर निशाना साधा वरन राज्य में विकास कराने से संबंधित वादों की झड़ी लगा दी। इनमें डिफेंस कॉरिडोर से लेकर नई रेललाइन व रामायण सर्किट तक शामिल हैं।
जो मिथिलांचल अपने ज्ञान और संस्कृति के लिए जाना जाता था, उसे लालू यादव के जंगलराज में केवल अपराध और उपेक्षा मिली। लेकिन, NDA सरकार माता सीता मंदिर, नॉलेज सेंटर और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से उसे फिर गौरव दिला रही है। दरभंगा के जाले में उमड़ा जनसैलाब, NDA की वापसी का संकेत है। pic.twitter.com/PK6UQpNSVX
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2025
‘हमारा काम जंगल राज को रोकना और दरभंगा को विकसित जिला बनाना है’
अमित शाह ने कहा, ‘बिहार ने 15 वर्षों तक लालू व राबडी के जगंल राज को देखा। अब वे इसको फिर से वापस लाना चाहते हैं। हमारा काम जंगल राज को रोकना और दरभंगा को विकसित जिला बनाना है। लालू व राबडी 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री थे, उन्होंने दरभंगा के लिए क्या किया? दरभंगा में एम्स बनाने का काम मोदीजी ने किया। किसी को पटना-दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’
आईटी पार्क बिहार के युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का काम करेगा
शाह ने कहा कि एक माई कह रही थी कि एम्स बन जाएगा, इलाज के लिए रुपया कहां से आएगा। मोदी सरकार ने तीन करोड़ से अधिक लोगों का इलाज मुफ्त कर दिया है। दरभंगा का आईटी पार्क बिहार के युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का काम करेगा।
NDA सरकार ने कोसी पर पुल, रेल ब्रिज बनाकर मिथिलांचल को ‘एक’ किया और एयरपोर्ट, एम्स, मखाना बोर्ड से नई ऊँचाई दे रही है। जाले, दरभंगा जनसभा से लाइव… https://t.co/jkPulItLid
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2025
अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच 45 सौ करोड़ से एक नया रेल मार्ग बनाएंगे
गृह मंत्री शाह ने कहा कि पूरे मिथिला क्षेत्र में संभावनाओं का अंबार लगने वाला है। पुनौराधाम में साढे आठ सौ करोड़ से मां सीता का भव्य मंदिर बन रहा है। इसे रामायण सर्किट से भी जोड़ने वाले हैं। अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच 45 सौ करोड़ से एक नया रेल मार्ग बनाएंगे, वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी। 250 करोड़ से जाले का बाईपास बन रहा है। दरभंगा में मेट्रो भी चलने वाला है। जाले में सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र भी नरेंद्र मोदी बना रहे हैं।
5 साल में जीविका दीदी के अकाउंट में दो लाख रुपये डालने का काम करेंगे
अमित शाह ने कहा, ‘एक करोड़ 41 लाख जीविका दीदी के अकाउंट में 10 हजार रुपये डालने का काम हुआ है। लालू की पार्टी ने चुनाव आयोग को रुपया वापस लेने के लिए पत्र लिखा है। हम पांच साल में जीविका दीदी के अकाउंट में दो लाख रुपये डालने का काम करेंगे। बिहार में 10 नए औद्योगिक पार्क बनाएंगे। बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे।’
बिहार में बने गोले से देंगे पाकिस्तान को जवाब
शाह ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों को मार दिया। मोदी जी ने ‘आपरेशन सिंदूर’ करके आतंकवादियों का सफाया किया। बिहार में बने तोप के गोले से आतंकवादियों को जवाब देने का काम किया जाएगा।
दरभंगा समेत चार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाएंगे
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद किसानों को छह की जगह नौ हजार रुपये दिए जाएंगे। दरभंगा समेत चार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने का काम किया जाएगा। एक करोड़ 17 लाख माताओं को उज्जवला योजना का सिलेंडर देने का काम किया है। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की है। 36 हजार करोड़ से कोसी के पानी को किसानों के खेत तक पहुंचाएंगे। बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का काम करेंगे।
लालू-राबड़ी के कार्यकाल के घोटालों को गिनाया
उन्होंने पूछा – ‘लालू-राबडी ने कुछ किया था क्या? चारा घोटाला किसने किया? अलकतरा का घोटाला किसने किया? वर्दी घोटाला किसने किया? बाढ़ राहत का घोटाला किसने किया? भीड़ से आवाज आई लालू ने। मोदी जी ने 11 साल और नीतीश कुमार ने 20 साल शासन किया, कोई घोटाला किया क्या? सीएम और पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। आपकी चिंता केवल नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार कर सकते हैं।’
राहुल गांधी पर भी हमला
शाह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘राहुल ने जाले में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी। हम देश से चुन-चुनकर घुसपैठिया निकालेंगे। मोदी जी की मां के लिए इसी भूमि पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया। जब-जब राहुल बाबा ने मोदी के लिए अपशब्द कहे, मोदी प्रचंड बहुमत से जीतकर आए। नरेंद्र मोदी बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे।’
