
गोवा में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह – ‘मोदी फोबिया’ से ग्रसित हैं राहुल गांधी
पणजी, 30 जनवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को भाजपा के प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह ‘मोदी फोबिया’ से ग्रसित हैं।
गोवावासियों के पास ‘गोल्डन गोवा‘ और ‘गांधी परिवार का गोवा‘ के बीच एक विकल्प
अमित शाह ने पोंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में गोवावासियों के पास भारतीय जनता पार्टी के ‘गोल्डन गोवा’ और कांग्रेस के ‘गांधी परिवार का गोवा’ के बीच एक विकल्प है। हमारे लिए गोवा का मतलब है – गोल्डन गोवा और कांग्रेस के लिए गोवा का मतलब है – गांधी परिवार का गोवा। उनको आने-जाने के लिए पर्यटन स्थल चाहिए, उनके नेता वेकेशन बहुत करते हैं।’
Interacting with our social media warriors of @BJP4Goa. Watch live! https://t.co/O6TMld6Bvu
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2022
गृह मंत्री शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामथ की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास पर कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अन्य राज्यों के राजनीतिक दल यहां सरकार नहीं बना सकते हैं, केवल भाजपा ही ऐसा कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा गोवा में विकास लेकर आई और राज्य का बजट 432 करोड़ (2013-14) से बढ़ाकर 2,567 करोड़ (वर्ष 2021) कर दिया।
Did door to door campaign for @BJP4Goa in Sanvordem and urged people to re-elect the BJP with a thumping majority in Goa. pic.twitter.com/KbfCA6HMSH
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2022
बोरिम शहर के साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की
अपने एक दिवसीय दौरे पर शाह ने डोर-टू-डोर पार्टी का प्रचार किया। रैली से पहले शाह ने बोरिम शहर के साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी थे।
गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी। वर्तमान में, गोवा में भाजपा की सरकार है। भाजपा के 17 विधायक हैं। उसे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायकों, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस के पास सदन में 15 विधायक हैं।