1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह ने दी जानकारी – चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित गुजरात के 1600 गांवों में विद्युत आपूर्ति दोबारा बहाल
अमित शाह ने दी जानकारी – चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित गुजरात के 1600 गांवों में विद्युत आपूर्ति दोबारा बहाल

अमित शाह ने दी जानकारी – चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित गुजरात के 1600 गांवों में विद्युत आपूर्ति दोबारा बहाल

0
Social Share

अहमदाबाद, 17 जून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गृह राज्य गुजरात में हुई तबाही का शनिवार को जायजा लिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ अमित शाह ने हवाई सर्वेक्षण किया और राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों से मुलाकात भी की। इसके बाद आहूत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पूरा विवरण दिया।

20 जून की शाम तक सभी गांवों में शुरू कर दी जाएगी बिजली आपूर्ति

अमित शाह ने कहा, ‘3400 गांवों में बिजली बंद की गई थी, जिसमें से 1600 गांवों में बिजली दोबारा शुरू कर दी गई है। मुझे प्रशासन ने बताया है कि 20 तारीख की शाम तक सभी गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। 1206 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचाया गया, मैं मिल कर आया हूं… सभी गर्भवती बहनों ने इंतजामों पर संतोष व्यक्त किया है।’

सुरक्षा एजेंसियों ने कंधे से कंधा मिलाकर बचाव कार्य किया

शाह ने कहा, ‘एक लाख से ज्यादा मछुवारों को समय से किनारे पर लेकर उनकी जान बचाने का काम भारत सरकार और गुजरात सरकार की एजेंसियों ने किया है। NDRF की 19, SDRF की 13 टीमों और दो रिजर्व बटालियनों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर काम किया है। सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल, BSF, राज्य पुलिस और स्टेट रिजर्व पुलिस ने NDRF और SDRF के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया है। संचार व्यवस्थाएं करीब करीब री-स्टोर की जा चुकी हैं, ऐसा संतोष के साथ कहा जा सकता है।’

गुजरात सरकार की पीठ थपथपाई

गृह मंत्री ने बताया,  ‘इस आपदा में केवल 47 लोग घायल हुए हैं और उनमें से भी कोई इस प्रकार से चोटिल नहीं है कि उसे गंभीरता की श्रेणी में रखा जाए। 234 पशुओं की मृत्यु इस आपदा में हुई है। इतनी बड़ी कोस्टलाइन में, इतने कम नुकसान के साथ बाहर निकलने के लिए गुजरात सरकार अभिनंदन की अधिकारी है।’

गौरतलब है कि बिपरजॉय तूफान कच्छ के तट से 15 जून की रात को टकराया था। इसके 36 घंटे बाद भी सौराष्ट्र-कच्छ समेत उत्तर गुजरात के कई शहरों में बारिश जारी है। तूफान से पाटण में बने गुजरात के सबसे बड़े सोलर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं से चारणका प्लांट में सोलर पैनल झुक गए हैं और इलाके में पानी भर गया है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में भी कहर बरपाने लगा है। बाड़मेर, माउंट आबू, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में मूसलाधार बारिश हो रही है। बाड़मेर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां NDRF की टीम बुलाई गई है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code