नए MAC के उद्घाटन पर बोले अमित शाह – भारतीय सशस्त्र बल पर देश को नाज, नीति और न्याय पर देश अटूट
नई दिल्ली, 16 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के नॉर्थ ब्लॉक में नए उन्नत मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, देश की विभिन्न एजेंसियों द्वारा सटीक खुफिया जानकारी जुटाने और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब है। देशवासियों को अपनी तीनों सेनाओं, सीमा सुरक्षा बल और सुरक्षा एजेंसियों पर गर्व है।
#OperationSindoor प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, आसूचना एजेंसियों की सटीक सूचना और हमारी तीनों सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का अद्वितीय प्रतीक है। देशवासियों को अपनी तीनों सेनाओं, सीमा सुरक्षा बल और सुरक्षा एजेंसियों पर गर्व है। pic.twitter.com/bGaGNCUjBC
— Amit Shah (@AmitShah) May 16, 2025
दरअसल, दिल्ली में नया मल्टी-एजेंसी सेंटर विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से खेला गया है। खुफिया ब्यूरो के तहत इस बहु एजेंसी केंद्र की स्थापना 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद की गई थी, जिसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच समय पर जानकारी साझा करना है।
Today inaugurated the upgraded Multi-Agency Centre at North Block in New Delhi.
The new MAC built with a budget of ₹500 crore will serve as the robust internal security grid of Bharat by synergising the efforts of our security agencies to net threats of terrorism, insurgency,… pic.twitter.com/WoCXRx9wvH
— Amit Shah (@AmitShah) May 16, 2025
500 करोड़ रुपये के बजट से हुआ नए एमएसी का निर्माण
शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में उन्नत मल्टी-एजेंसी सेंटर का उद्घाटन किया गया। 500 करोड़ रुपये के बजट से निर्मित नया एमएसी आतंकवाद, उग्रवाद, संगठित अपराध और साइबर हमलों के खतरों से निपटने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों में तालमेल बैठाकर भारत के मजबूत आंतरिक सुरक्षा ग्रिड के रूप में काम करेगा।’
माउंट मकालू फतह करने पर जवानों को दी बधाई
गृह मंत्री ने एएमसी के उद्घाटन समारोह में ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को गत 19 अप्रैल को दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी, माउंट मकालू (8,485 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह करने पर बधाई दी। यह पहली बार है, जब किसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने इस चोटी पर चढ़ाई की है।
Congratulations to the ITBP jawans on their stellar success in summiting Mount Makalu, the fifth highest peak in the world.
Braving extreme weather conditions, the ITBP personnel unfurled the Tiranga at the peak of the mountain and carried out a cleanliness drive inspired by PM… pic.twitter.com/tr3DUB0NDf
— Amit Shah (@AmitShah) May 16, 2025
शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर फतह हासिल करने के लिए ITBP के बहादुर जवानों को हार्दिक बधाई। अत्यंत विषम मौसम में उन्होंने तिरंगा लहराया और प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर 150 किलो कचरा भी हटाया।’
