1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. अमित शाह का बुआ और बबुआ पर प्रहार, बोले – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता
अमित शाह का बुआ और बबुआ पर प्रहार, बोले – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता

अमित शाह का बुआ और बबुआ पर प्रहार, बोले – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता

0
Social Share

उरई (जालौन), 26 दिसंबर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जालौन जिले में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी रैली में बुआ (बसपा प्रमुख मायावती) और बबुआ (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) पर जमकर प्रहार किया और हुंकार भरी कि अयोध्या में जारी श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य कोई रोक नहीं सकता।

अमित शाह ने उरई की रैली में कहा, ‘समाजवादी पार्टी सपना देख रही है कि वह उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी और राम जन्मभूमि पर चल रहे कार्यों को रोक देंगे। अखिलेश जी, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता।’

सपा और बसपा जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं

शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में ये बुआ (मायावती) और बबुआ (अखिलेश यादव) ने जो सरकारें चलाई, वें सभी का विकास करती थीं क्‍या, सपा के राज में आपका भला होता था क्‍या, बसपा के राज में आपका भला होता था क्‍या। सपा और बसपा जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं तथा ये लोगों का भला नहीं कर सकती हैं। सर्व समाज को साथ लेकर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ही आगे बढ़ सकती है। ’

शाह ने कहा,’बहन जी (मायावती) आती हैं तो वह एक जाति का काम करती हैं और अखिलेश आते हैं तो वह दूसरी जाति का काम करते हैं, लेकिन मोदी जी आते हैं, योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास होता है।’

तीन तलाक और मंदिर निर्माण को लेकर अखिलेश पर तंज

अमित शाह ने कहा, ‘अभी अखिलेश बाबू बहुत गुस्‍सा हैं। इसके दो कारण हैं, एक तो मोदी जी ने तीन तलाक समाप्‍त कर दिया, दूसरा राम मंदिर बन रहा है। अखिलेश बाबू विरोध कर रहे हैं, अखिलेश बाबू तीन तलाक से आपका क्‍या लेना-देना है। हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी ने तो मुस्लिम महिलाओं को न्‍याय देने का कार्य किया है।’

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘कारसेवकों पर गोली किसने चलवाई थी, कल्‍याण सिंह की सरकार किसने गिराई थी? उनको (सपा प्रमुख) कैसे पसंद आएगा कि मंदिर बने, वह तो शेखचिल्‍ली के सपने देख रहे हैं कि हमें यूपी की जनता चुन देगी और हम राम जन्‍मभूमि का निर्माण बंद करा देंगे। अखिलेश बाबू, जितना जोर लगाना है, लगा लीजिए, रामलला के मंदिर के काम को कोई नहीं रोक सकता।’

कल्याण सिंह के मार्गदर्शन से ही बीते चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत संभव हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को तीन सौ से अधिक सीटें दिलाने का नारा देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके पूर्व कासगंज की सभा में उत्‍तर प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद किया। सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शाह ने कहा, ‘पार्टी ने यहां मेरे ढेर सारे फोटो बाबूजी (कल्‍याण सिंह) के साथ लगाए हैं, बाबूजी अगर मेरा मार्गदर्शन नहीं करते तो 2014 (लोकसभा), 2017 (विधानसभा) और 2019 (लोकसभा) की विजय संभव ही नहीं थी।’

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों में जन विश्वास यात्रा घूम रही है और राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर यह यात्रा जाने वाली है। जहां पर भी यह यात्रा गुजरती है, ऐसी ही भीड़ होती है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने उत्‍तर प्रदेश और बुंदेलखंड के विकास के लिए ढेर सारी योजनाओं को लागू किया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code