1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. पेरिस ओलम्पिक : अमित रोहिदास सेमीफाइनल से बाहर, एक मैच के निलंबन के खिलाफ हॉकी इंडिया की अपील खारिज
पेरिस ओलम्पिक : अमित रोहिदास सेमीफाइनल से बाहर, एक मैच के निलंबन के खिलाफ हॉकी इंडिया की अपील खारिज

पेरिस ओलम्पिक : अमित रोहिदास सेमीफाइनल से बाहर, एक मैच के निलंबन के खिलाफ हॉकी इंडिया की अपील खारिज

0
Social Share

पेरिस, 5 अगस्त। भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख डिफेंडर अमित रोहिदास जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर लगाए गए एक मैच के निलंबन के खिलाफ दायर की गई हॉकी इंडिया की अपील इस खेल की विश्व संस्था अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने खारिज कर दी।

जर्मनी के खिलाफ मैच में भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे

गौरतलब है कि रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान रोहिदास को खतरनाक खेल के लिए लाल कार्ड दिखाया था, जिसके कारण एफआईएच ने उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था। इसका मतलब है कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे, जो आठ बार के ओलम्पिक चैंपियनों के लिए करारा झटका है।

एफआईएच ने रोहिदास को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया

एफआईएच ने आधिकारिक बयान ने कहा, ‘भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच चार अगस्त को खेले गए मैच के दौरान अमित रोहिदास को एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। निलंबन का असर मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) पर पड़ेगा, जिसमें अमित रोहिदास भाग नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा।’

हॉकी इंडिया ने रोहिदास के निलंबन के खिलाफ अपील दर्ज कराई थी

हॉकी इंडिया ने रोहिदास के निलंबन के खिलाफ अपील दर्ज कराई थी लेकिन एफआईएच की जूरी बेंच ने उसे नामंजूर कर दिया। एफआईएच ने कहा, ‘तथ्यों की जांच और विचार विमर्श के बाद हॉकी इंडिया की अपील खारिज कर दी गई है और अमित सेमीफाइनल में नहीं खेलेगा।’

दरअसल, रोहिदास को मैच में अंतिम हूटर बजने से लगभग 40 मिनट पहले मैदान से बाहर भेज दिया गया था क्योंकि उनकी स्टिक अनजाने में एक प्रतिद्वंद्वी ब्रिटिश खिलाड़ी पर लग गई थी। मैच के दूसरे क्वार्टर में 31 वर्षीय रोहिदास मैदान पर विल कैलनान से बहस में उलझ गए थे।

भारत ने शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से शिकस्त दी थी

मैदानी अम्पायर ने भारतीय खिलाड़ी को पहले चेतावनी दी, लेकिन टीवी अंपायर ने वीडियो रेफरल के बाद रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया। यह मैच निर्धारित समय तक 1-1 से बराबर रहा, जिसके बाद भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल में भारत बनाम जर्मनी, नीदरलैंड्स बनाम स्पेन

भारत की अब मंगलवार को जर्मनी से मुलाकात होगी। जर्मनी ने अंतिम क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स व स्पेन की टीमें आमने-सामने होंगी। स्पेन ने 3-2 की जीत से गत चैम्पियन बेल्जियम को बाहर किया जबकि नीदरलैंड्स ने गत उपजेता ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से मात दी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code