दिल्ली की आबोहवा में सुधार – 9 नवम्बर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, कुछ अन्य प्रतिबंध भी हटे
नई दिल्ली, 7 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को वायु प्रदूषण से तनिक राहत मिली और हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया। ऐसे में राज्य सरकार ने नौ नवम्बर से प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों एवं छोटे माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक सहित कुछ अन्य प्रतिबंध हटा दिए।
निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक जारी रहेगी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक जारी रहेगी। हालांकि, स्कूलों को बाहरी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या से हटाने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की नीति भी वापस लेकर आई है।
पर्यावरण बस सेवा का संचालन जारी रहेगा
गोपाल राय ने यह भी कहा कि ‘पर्यावरण बस सेवा’ का, जिसमें निजी तौर पर चलने वाली 500 सीएनजी बसें शामिल हैं, संचालन जारी रहेगा। दिल्ली के वायु प्रदूषण के स्तर में सोमवार को मामूली सुधार हुआ, लेकिन यह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना रहा।
आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मिलाकर एक्यूआई 326 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली से सटे हुए शहरों में हवा की गुणवत्ता भी ‘बहुत खराब’ रही। नोएडा (यूपी) में 332, गुरुग्राम (हरियाणा) में 325 और गाजियाबाद (यूपी) में 331 एक्यूआई दर्ज किया गया।
प्रदूषण का स्तर अब खतरनाक ‘गंभीर‘ श्रेणी में नहीं
प्रदूषण का स्तर अब खतरनाक ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं है। इसी के मद्देनजर केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने तीन दिन पहले लगाए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे और अंतिम चरण के तहत नए प्रतिबंध हटा दिए हैं।
दिल्ली में वायु प्रदूषण के असामान्य रूप से उच्च स्तर से चिंतित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय शनिवार, पांच नवम्बर से बंद रहेंगे, जब तक कि शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो जाता।