1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. महिला क्रिकेट टेस्ट : कीर्तिमानों की झड़ी के बीच शेफाली का द्विशतक, मंधाना संग 292 रनों की भागीदारी, भारत ने पहले दिन बनाए 525 रन
महिला क्रिकेट टेस्ट : कीर्तिमानों की झड़ी के बीच शेफाली का द्विशतक, मंधाना संग 292 रनों की भागीदारी, भारत ने पहले दिन बनाए 525 रन

महिला क्रिकेट टेस्ट : कीर्तिमानों की झड़ी के बीच शेफाली का द्विशतक, मंधाना संग 292 रनों की भागीदारी, भारत ने पहले दिन बनाए 525 रन

0
Social Share

चेन्नई, 28 जून। तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का पूर्णतः सफाया करने के बाद भारतीय महिलाओं ने शुक्रवार से यहां प्रारंभ इकलौते टेस्ट के पहले ही दिन कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। इस क्रम युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक (205 रन, 197 गेंद, 288 मिनट, आठ छक्के, 23 चौके) जड़ा तो उनकी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना (149 रन, 161 गेंद, 197 मिनट, एक छक्का, 27 चौके) भी पीछे नहीं रहीं और इन दोनों के सहारे मेजबान टीम स्टम्प उखड़ने तक 98 ओवरों में चार विकेट पर 525 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर ले गई।

एक दिन में सर्वाधिक रनों का 89 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त

एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सामने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की दुर्दशा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि शेफाली और स्मृति ने 197 मिनट तक क्रीज पर साथ रहते हुए 312 गेंदों पर 292 रनों की भारी भरकम भागीदारी कर डाली। बाद में अन्य बल्लेबाजों ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और भारत एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का 89 वर्ष पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करने में सफल हो गया। इसके पूर्व इंग्लैंड ने 1935 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 431 रन बनाए थे।

शेफाली के पहले सिर्फ मिताली राज भारत के लिए बना सकी हैं दोहरा शतक

शेफाली की बात करें तो इस 20 वर्षीया बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की अन्नाबेल सदरलैंड का तीव्रतम दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी वर्ष फरवरी में 248 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था। शेफाली का दोहरा शतक 194 गेंदों पर आया। वह पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज भी बन गईं। मिताली ने अगस्त, 2002 में टांटन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 407 गेंदों पर 214 रन बनाए थे।

स्कोर कार्ड

वस्तुतः शेफाली और एक दिनी सीरीज में लगार दो शतक जड़ने वालीं मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन गेंदबाजों को खासी नसीहत दी। दोनों लंच तक स्कोर 28 ओवरों में बिना क्षति 130 रन तक ले गईं। दोनों का शतक भी लगभग एक ही समय पर पूरा हुआ। इसी क्रम में शेफाली ने अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर (96 रन) पीछे छोड़ा।

स्मृति भी सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने के बाद लौटीं

इन दोनों की साझेदारी तिहरे शतक से आठ रनों के फासले पर टूटी, जब 52वें ओवर में डेल्मी टकर (2-141) ने स्लिप में मंधाना को कैच करा दिया। हालांकि मंधाना तब तक अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बना चुकी थीं। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 127 रन था।

महिला टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

महिला टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए यह भारत की सबसे बड़ी साझेदारी रही। शेफाली व स्मृति ने 2014 में मैसूर में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थिरुश कामिनी और पूनम राउत द्वारा बनाए गए 275 रनों का पिछले रिकॉर्ड का तोड़ा। वहीं महिला टेस्ट में यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी और किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलए रीलर और डीए एनेट्स के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वेदरबी में 1987 में तीसरे विकेट के लिए 309 रन जोड़े थे।

शेफाली और जेमिमा के बीच 86 रनों की साझेदारी

मंधाना के बाद उतरीं सतीश शुभा (15 रन, 27 गेंद, दो चौके) ज्यादा दूर नहीं जा सकीं और चाय (2-334) के तनिक पहले लौट गईं। लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स (55 रन, 94 गेंद, आठ चौके) ने शेफाली का बखूबी साथ दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 91 गेंदों पर 86 रन जोड़े थे, तभी दोहरा शतक पूरा करने के बाद तेज रन चुराने के प्रयास में आपस में तालमेल नहीं बैठ पाने से शेफाली रन आउट हो गईं (3-411)।

हरमनप्रीत व ऋचा ने 75 रनों की अटूट भागीदारी से दिन का समापन किया

जेमिमा 87वें ओवर में 450 के योग पर टकर का दूसरा शिकार हुईं। बचे समय में कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 42 रन, 76 गेंद, दो चौके और ऋचा घोष (नाबाद 43 रन, 33 गेंद, नौ चौके) ने मोर्चा खोल दिया। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर अब तक 75 रनों की अटूट भागीदारी हो चुकी है। इसी क्रम में भारत महिला टेस्ट मैच में एक दिन में 500 से अधिक रन बनाने वाला पहला देश बन गया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code