1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. हरियाणा चुनाव : भाजपा ने 8 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निकाला, काररवाई की जद में पूर्व मंत्री भी शामिल
हरियाणा चुनाव : भाजपा ने 8 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निकाला, काररवाई की जद में पूर्व मंत्री भी शामिल

हरियाणा चुनाव : भाजपा ने 8 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निकाला, काररवाई की जद में पूर्व मंत्री भी शामिल

0
Social Share

चंडीगढ़, 29 सितम्बर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की गहमागहमी के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने आठ बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निकाल दिया है। इनमें नायब सैनी की सरकार में बिजली मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला और पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि टिकट नहीं मिलने के कारण रणजीत सिंह चौटाला रानियां विधानसभा सीट से तो बच्चन सिंह आर्य सफीदों से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान, लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत को भी पार्टी से निकाल दिया गया है।

इन सभी नेताओं पर पार्टी से बगावत कर पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने की अनुशासनहीनता के बाद काररवाई की गई है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के इन नेताओं को तुरंत प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

वोटिंग से एक हफ्ते पहले कड़ा कदम उठाया

यह निष्कासन ऐसे समय में हुआ है, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा अब इस फैसले के जरिए एकजुटता और अनुशासन को बनाए रखने की कोशिश कर रही है, ताकि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। वोटिंग से ठीक एक हफ्ते पहले भाजपा ने यह कड़ा कदम उठाया है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान होगा जबकि आठ अक्टूबर को परिणाम सामने आएंगे।

कांग्रेस भी 24 बागी उम्मीदवारों को कर चुकी है निलंबित

इससे पहले कांग्रेस ने भी पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे 24 बागियों को पार्टी से निलंबित किया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि निलंबित किए जा रहे सभी नेता पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, इसलिए इन सभी को 6-6 वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित किया जा रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code