चंडीगढ़, 26 अगस्त। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश के कारण रणजीत सागर और भाखड़ा बांध का जलस्तर बढ़ने से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। रणजीत सागर से छोड़े गए पानी के कारण रावी उफान पर है। पठानकोट में इसका अधिक असर दिख रहा है। गुरदासपुर में मकोड़ा पतन के सात गांवों का संपर्क शेष भारत से टूट गया है।
वहीं, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट व गुरदासपुर, होशियारपुर जिलों और अमृतसर के अजनाला व रईया ब्लॉक के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी है। जबकि फाजिल्का के बाढ़ ग्रस्त 20 के करीब गांवों के स्कूल अगले आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं। पंजाब में मंगलवार को भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया ह। जबकि अन्य जिलों में यलो अलर्ट है।
भाखड़ा से छोड़े गए पानी का असर सतलुज में देखने को मिल रहा है। हालांकि अभी सतलुज का जलस्तर सामान्य बना हुआ है। तरनतारन, फिरोजपुर व फाजिल्का इलाकों में हरिके हैडवर्क्स से छोड़े गए पानी का असर देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि 11 अगस्त से लोग अपने घरों में फंसे हुए है।
भारी बारिश के मद्देनजर उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने कपूरथला ज़िले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 26 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है।
भारी बारिश के कारण कपूरथला के ऊंचा धोरा में एक बुज़ुर्ग महिला के घर की छत गिर गई। इस संबंध में सूचना मिलने पर प्रशासन ने पीड़िता के बारे में जानकारी जुटाई। उपायुक्त ने तुरंत पीड़ित महिला तारो के लिए बर्तन, राशन और अन्य ज़रूरी सामान भिजवाया।
उन्होंने सहायक आयुक्त जनरल विशाल वाट्स और रेड क्रॉस सचिव आरसी बिरहा को पीड़िता के घर भेजा और उनसे बात भी की। उन्होंने आश्वासन दिया कि बीबी तारो के घर की छत भी जल्द ही लगवाई जाएगी।
वहीं जालंधर के ज़िला मजिस्ट्रेट डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने भारी बारिश को देखते हुए जालंधर ज़िले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 26 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। ज़िला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से पूरे पंजाब में लगातार भारी बारिश हो रही है और आने वाले समय में भी भारी बारिश की संभावना है।
हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि भारी बारिश के कारण कई स्कूलों को जाने वाले रास्ते पानी से भर गए हैं, जिससे स्कूलों में तैनात स्टाफ और बच्चों का स्कूल आना-जाना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में ज़िले के सभी सरकारी/प्राइमरी स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है।
