रवींद्र जडेजा पर भारी पड़ रहे हैं अक्षर पटेल, हर मैच के साथ मजबूत होता जा रहा है दावा
नई दिल्ली, 15 जनवरी। अक्षर पटेल दिन प्रतिदिन खुद को भारतीय टीम का मुख्य ऑलराउंडर बनाने का दावा मज़बूत करते दिख रहे हैं। गेंद और बल्ले से विरोधी टीम को दिन में तारे दिखाने वाले भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में भी चमकते हुए दिख रहे हैं। अफगानिस्तान सीरीज़ के पहले टी20 में भी अक्षर ने कमाल किया था। अब लगातार दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन कर वो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसर मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल खरे उतरते दिखे। अक्षर ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब और कप्तान इब्राहिम जादरान को अपना शिकार बनाया। अक्षर ने कप्तान को बोल्ड कर पवेलियन भेजा, जबकि गुलबदीन नायब को कैच के ज़रिए आउट किया। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भी अक्षर ने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट झटके थे और बैटिंग में उनका नंबर आने से पहले ही मुकाबला खत्म हो गया था।
जडेजा के लिए बन रहे मुश्किल
इस साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसमें अक्षर पटेल अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। पिछले साल भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अक्षर चोट के चलते भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में 2024 में वो जडेजा का पत्ता काट सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टी20 विश्व कप में क्या वाकई अक्षर को जडेजा से ऊपर देखा जाता है या नहीं।