लखनऊ, 14 अप्रैल। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर लगातार दूसरे दिन योगी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यूपी में जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर किया जा रहा है। उन्होंने शुक्रवार को एमपी के इंदौर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
‘अदालत पर हमें भरोसा, असद के परिवार को कोर्ट जाना चाहिए‘
अखिलेश यादव ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन हो चुका है। कस्टोडियल डेथ में नंबर वन है। नेशनल ह्यूमन राइट ने सरकार को नोटिस दी है। यहां जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर हो रहे हैं। हमें अदालत पर भरोसा है। असद के एनकाउंटर को लेकर परिवार के लोगों को अदालत जाना चाहिए।’
अखिलेश ने कहा, ‘मुरैना में अग्निवीर की तैयारी के लिए आगरा गए युवक को बस से उतारा और पुलिस ने उसकी जान ले ली। उसका परिवार हाई कोर्ट गया तो एफआईआर का आदेश हुआ। मैंने अधिकारियों से बात की। उन्होंने भी माना कि कुछ गलत हुआ है। ये तो केवल दो उदाहरण हैं। यूपी इन मामलों में नंबर वन है। हमें कोर्ट पर भरोसा है। कोर्ट सुनेगा। परिवार के लोगों को कोर्ट जाना चाहिए। अगर फेक एनकाउंटर किसी परिवार को लगता है तो उसे जरूर कोर्ट जाना चाहिए।’
सपा प्रमुख ने कहा, ‘मुरैना का परिवार कोर्ट गया, पुष्पेंद्र का परिवार कोर्ट गया। उसकी पत्नी ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी। वह मर गई, अब सरकार के पास क्या जवाब है। ये लोग बुलडोजर से कुचलकर मार डाल रहे हैं।’