अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश में नकारात्मक हालात के लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार
लखनऊ, 25 दिसंबर। सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि देश में नकारात्मक हालात के लिए केंद्र की भाजपा नीत सरकार ही जिम्मेदार है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा “एक चिंतनीय प्रश्न ये है कि भाजपा के राज में लोग देश छोड़कर जाने को क्यों मजबूर हो रहे हैं। अभी अवैध रूप से अमेरिका जाने के रास्ते में, जो 303 भारतीय फ़्रांस में पकड़े गए हैं, उनमें से 96 लोग अकेले गुजरात के हैं। अगर गुजरात सही मायनों में विकास का मॉडल है तो फिर वहाँ के लोग बाहर जाने के लिए क्यों मजबूर हो रहे हैं?”
उन्होंने कहा, “ऐसी ख़बरों के आने से पूरी दुनिया में देश की छवि को दोहरा नुक़सान होता है…. एक तो यह कि देश में रोज़गार नहीं है और दूसरा यह कि हमारे देश के लोगों को विकसित देश अपना वीज़ा नहीं देना चाहते। इन नकारात्मक हालात के लिए भाजपा सरकार ही ज़िम्मेदार है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा होगा जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27, धर्म पथ, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार, मोहबरा चौराहा से होते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन तक जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रधानमंत्री पहले अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह रोड शो करते हुए सड़क मार्ग से अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बाद में वह सड़क मार्ग से हवाई अड्डे लौटेंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जिस रास्ते से गुजरेंगे, वहां 51 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, 100 से ज्यादा जगहों पर उनपर गुलाब और गेंदे की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी। साथ ही शंखवादन और स्वस्ति वाचन के बीच साधु-संत प्रधानमंत्री को आशीर्वाद भी देंगे।