अखिलेश यादव ने थाने में गुंडई करने वाले सपा विधायक का किया बचाव, बोले – ‘जहां नहीं सुनवाई, वहां हाथापाई’
लखनऊ, 10 मई। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने थाने में गुंडई व मारपीट करने वाले पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह का यह कहते हुए बचाव किया है कि जहां सुनवाई नहीं होती, वहां हाथापाई होती है। अखिलेश ने यहां तक कह दिया कि न्याय न मिलने की हताशा हिंसा की ओर ले जाती है।
इसके पूर्व बुधवार को दिन में अमेठी की गौरीगंज कोतवाली थाने के अंदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी थी। इसका वीडियोभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में विधायक, उनके भाइयों, भतीजों और बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि गौरीगंज नगर पालिका चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होना है। इससे पहले पूर्वाह्न में भाजपा प्रत्याशी के पति को सपा समर्थकों ने घेर लिया। बचने के लिए वे गाड़ी लेकर कोतवाली भागे तो वहां मौजूद सपा विधायक और उनके समर्थकों ने उन्हें पीट डाला। पुलिस ने बीच बचाव कर प्रत्याशी को छुड़वाया। मारपीट का वीडियो भी खूब वायरल हुआ और सपा विधायक के साथ ही उनके परिवार के लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो गया है।
उप्र में विचित्र हाल है अपराध में लिप्त भाजपाई थाने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस उनके लिए सुरक्षा कवच बनी खड़ी है। जनता तो छोड़िए, विधायक तक की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा जाता है, जहां न होती सुनवाई वहां होती हाथापाई। न्याय न मिलने की हताशा, हिंसा की ओर ले जाती है। pic.twitter.com/3bQDygSvyK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2023
मारपीट का ही एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने विधायक का बचाव किया। अखिलेश यादव ने लिखा, ‘उप्र में विचित्र हाल है। अपराध में लिप्त भाजपाई थाने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस उनके लिए सुरक्षा कवच बनी खड़ी है। जनता तो छोड़िए, विधायक तक की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा जाता है, जहां न होती सुनवाई वहां होती हाथापाई। न्याय न मिलने की हताशा, हिंसा की ओर ले जाती है।’
सपा विधायक के साथ भाइयों, भतीजे और बेटे पर केस
भाजपा नेता दीपक सिंह की तहरीर पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, उनके भाई दिनेश, उमेश व सुरेश और बेटे व भतीजे के साथ ही 12 समर्थकों व अज्ञात पर जानलेवा हमले, बलवा व अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरीगंज के इंस्पेक्टर अखंडदेव मिश्र की तहरीर पर विधायक व उनके समर्थकों पर धारा 144 के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है।
मारपीट से पहले धरने पर बैठे थे विधायक
भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह से मारपीट से पहले सपा विधायक मंगलवार से उनके खिलाफ धरने पर बैठे थे। सपा विधायक का आरोप है कि भाजपा नेता दीपक सिंह और उनके समर्थक सपा समर्थकों को धमका रहे हैं। सपा समर्थको को मारने पीटने का भी सपा विधायक ने आरोप लगाया। मंगलवार की शाम से धरने पर बैठे गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह व उनके समर्थकों को बुधवार की सुबह कोतवाली के पास अचानक भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह दिखाई दिए।
पुलिस की मौजूदगी में ही सपा समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। विवाद के बाद हाथापाई होने लगी। भाजपा नेता कोतवाली भागे तो वहां विधायक व उनके समर्थकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह दीपक को बचाया। एसपी के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। डीएम के पहुंचने पर विधायक ने अपना धरना समाप्त कर दिया।