
मिल्कीपुर उपचुनाव : अखिलेश यादव का बोगस वोटिंग का आरोप, 6 वोट डालने का दावा करने का VIDEO डाला
लखनऊ, 5 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही आज उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बोगस वोटिंग का आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव ने कथित तौर पर बोगस वोटिंग के आरोप वाले कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और कहा कि चुनाव आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या, जिससे पता चले कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह धांधली कर रहे हैं। उन्होंने जो तीन वीडियो शेयर किए हैं, उनमें दो एक ही आदमी के हैं जबकि तीसरे में एक बुजुर्ग आदमी खुद से दावा कर रहे हैं कि उन्होंने छह वोट डाले हैं।
चचा सच्चे हिंदू है 6 वोट अकेले डाल आये… चुनाव आयोग ने ये अच्छी सुविधा दी है.. pic.twitter.com/Wy0vzLy5nB
— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) February 5, 2025
सपा प्रमुख द्वारा डाले गए एक वीडियो में कथित तौर पर खुद को राम बहोर पांडेय बताने वाले एक बुजुर्ग एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए दावा कर रहे हैं कि उन्होंने छह वोट डाला है। बूथ का पूछने पर वो अमानीगंज रायपट्टी बता रहे हैं।
मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या? @ECISVEEP @Uppolice pic.twitter.com/elS5sqtej9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
अखिलेश यादव ने सुबह भी पुलिस जवानों द्वारा मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने और इससे वोटरों के बीच दहशत फैलने का आरोप लगाया था। हालांकि अयोध्या के एसएसपी राजकरन नय्यर ने अखिलेश के आरोपों का खंडन कर दिया था।
मिल्कीपुर में अपराह्न एक बजे तक 44.59 प्रतिशत मतदान
इस बीच मिल्कीपुर में तेज मतदान की खबर है। चुनाव आयोग के अनुसार अपराह्न एक बजे तक 44.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.8 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित मिल्कीपुर सीट से 2022 का चुनाव जीतने वाले सपा नेता अवधेश प्रसाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से सांसद बन गए थे।
अवधेश के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है, जिसमें सपा ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर में चंद्रभानु पासवान और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने संतोष चौधरी को लड़ाया है।