1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. यूपी में अवैध मदरसों-मस्जिदों के खिलाफ एक्शन पर अखिलेश ने साधा निशाना, बोले – कम्युनल पॉलिटिक्स कर रही भाजपा
यूपी में अवैध मदरसों-मस्जिदों के खिलाफ एक्शन पर अखिलेश ने साधा निशाना, बोले – कम्युनल पॉलिटिक्स कर रही भाजपा

यूपी में अवैध मदरसों-मस्जिदों के खिलाफ एक्शन पर अखिलेश ने साधा निशाना, बोले – कम्युनल पॉलिटिक्स कर रही भाजपा

0
Social Share

लखनऊ, 2 मई। उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है और इसके पीछे भाजपा पर कम्युनल पॉलिटिक्स का आरोप लगाया है।

सबसे ज्यादा अवैध निर्माण भाजपा शासन में हुए

अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, और श्रावस्ती में अवैध मदरसे और मस्जिदों पर हो रही काररवाई को लेकर भाजपा पर कम्युनल पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया और कहा, ‘जिन्हें खुश करने के लिए ये काररवाई की जा रही है, वही अब पीछे हट रहे हैं। अगर नक्शा नहीं है या जमीन के कागज नहीं हैं तो इसका समाधान निकाला जा सकता है। सबसे ज्यादा अवैध निर्माण भाजपा शासन में हुए हैं। सवाल यह भी है कि जब ये निर्माण हो रहे थे, तब अफसर कहां थे?’

गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट की लैंडिंग पर कसा तंज

गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट की लैंडिंग को लेकर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, ‘यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह हमारी ही परंपरा है, जिसे आगे बढ़ाया जा रहा है। दिन और रात की लैंडिंग में कोई फर्क नहीं है, सिर्फ रात में लाइट्स बढ़ा दी जाती हैं।’

जातीय जनगणना को लेकर भी हमला

सपा प्रमुख ने जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक पुरानी वीडियो क्लिप दिखाते हुए तंज कसा और कहा, ‘अब यह किस से सतर्क रहेंगे, सामाजिक न्याय की लड़ाई हम जारी रखेंगे।’

पहलगाम आतंकी हमला गंभीर मुद्दा

पहलगाम आतंकी हमले पर अखिलेश ने कहा, ‘यह एक गंभीर मुद्दा है, इससे कोई ध्यान नहीं भटका सकता। हम सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार के साथ हैं। सरकार जो ठोस काररवाई करेगी, उसका समर्थन करेंगे।’

राजा सुहेलदेव की भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे

राजा सुहेलदेव के सम्मान में अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमसे मांग की गई है कि उनकी प्रतिमा लखनऊ में स्थापित की जाए। हमारी सरकार आने पर रिवर फ्रंट पर उनकी भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। उनके हाथ में तलवार भी दी जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो वह तलवार सोने की भी बनवाएंगे।’

108 और डायल 100 सेवाओं को बहाल करने का वादा

अखिलेश यादव ने यह भी वादा किया कि समाजवादी सरकार आने पर डायल 100 और 108 जैसी जनसेवाओं को फिर से लागू किया जाएगा। इससे गांवों तक एंबुलेंस और पुलिस मदद समय पर पहुंच सकेगी।

पीडीए की लड़ाई में सहयोग के लिए राजभर समाज का जताया आभार

सपा प्रमुख ने राजभर समाज का आभार जताते हुए कहा, ‘PDA की इस लड़ाई में राजभर समाज ने जो सहयोग दिया है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और हम सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code