भारत अमेरिका तनातनी पर बोले अखिलेश- कुछ तो वजह होगी, यूँ ही कोई मौन नहीं होता
लखनऊ, 2 सितंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नेवारो का एक बचकाना बयान सामने आया है। जिसमें रूस से तेल खरीदने और ब्राह्मणों पर मुनाफा कमाने जैसी बाते कहीं गई हैं। नेवारो के इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है।
भारत-अमेरिका के रिश्तों में आई तनातनी पर अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ तो वजह होगी, यूँ ही कोई मौन नहीं होता। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नेवारो ने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध का फायदा उठाकर भारत, रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है और उसे रिफाइन करके यूरोप सहित दूसरे देशों को बेच रहा है।
पीटर ने कहा कि इस फैसले से भारतीयों की कीमत पर ब्राह्मण मुनाफा कमा रहे हैं। पीटर ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाता हुए कहा था कि नई दिल्ली, क्रेमलिन के लिए लॉन्ड्रौमैट बन गया है। भारतीयों की कीमत पर ब्राह्मणों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। हमें इसे रोकना होगा।
नेवारो के इस बयान को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिनसे रिश्ता बताते हैं दोस्ताना, अच्छा नहीं लगता उनका ताना।
अखिलेश ने कहा कि पहले उन्होंने मध्यस्थता का दावा करके हमारे देश की राजनीति में हस्तक्षेप किया, फिर टैरिफ़ लगाकर आर्थिक नाकाबंदी करी। अब सामाजिक ताने-बाने में अवांछित अतिक्रमण कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि जनता पूछ रही है कि आख़िरकार भाजपाइयों की ऐसी क्या मजबूरी है कि वो मुँह सिलकर बैठे हैं। कुछ तो वजह होगी, यूँ ही कोई मौन नहीं होता।
गौरतलब है कि नेवारो के इस बयान पर एक दिन पूर्व पलटवार करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि अमेरिका कह रहा है कि रुस के तेल का फायदा ब्राह्मण जाति को हो रहा है, तेल लेने वाले कौन हैं, भारत सरकार, क्या पीएम मोदी ब्राह्मण हैं। निजी कम्पनी के कौन से मालिक ब्राह्मण हैं।
