दिल्ली विधानसभा चुनाव : अजित पवार की NCP ने 30 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
नई दिल्ली, 17 जनवरी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारते हुए बिना किसी गठबंधन अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
एनसीपी अजित गुट ने नई दिल्ली, करावल नगर, कालकाजी जैसी हाई प्रोफाइल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने नई दिल्ली सीट से विश्वनाथ अग्रवाल, कालकाजी से जमील और करावल नगर सीट से संजय मिश्र को टिकट दिया है।
गौरतलब है कि चाचा शरद पवार से बगावत के बाद अजित पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाली सरकार की सहयोगी है। लेकिन दिल्ली में पार्टी ने भाजपा के साथ न जाकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अजित पवार दिल्ली के चुनावी रण में इसलिए अकेले लड़ रहे हैं, ताकि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके।
पिछले चुनाव में भी दिल्ली में चुनाव लड़ चुकी है NCP
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस मुख्य भूमिका हैं। कांग्रेस की आक्रमक तेवर के बाद से इस बार दिल्ली का मुकाबला त्रिकोणीय रहने की संभावना है। एनसीपी ने पहले भी महाराष्ट्र के बाहर राज्य के चुनाव लड़े हैं, लेकिन दिल्ली में उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली है। वर्ष 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में संयुक्त एनसीपी ने पांच सीटों चुनाव चुनाव लड़ा था। हालांकि, पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। जुलाई, 2023 में एनसीपी के अजित पवार और शरद पवार गुटों में विभाजन के बाद यह दिल्ली में पार्टी का पहला चुनाव होगा।
5 फरवरी को होना है मतदान
भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होगी जबकि आठ फरवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
