अजीत अगरकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त, चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद कई माह से खाली था पद
नई दिल्ली, 4 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर अजीत अगरकर अब टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इस आशय की आधिकारिक घोषणा की। चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद चीफ सेलेक्टर का पद कई महीनों से खाली था।
बीसीसीआई के अनुसार अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल होने के बाद अगरकर को सीनियर पुरुष चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बोर्ड ने पिछले महीने आवेदन मांगे थे। अगरकर ने जब इस पद के लिए आवेदन किया, तभी उन्हें रेस में सबसे आगे माना जा रहा था।
🚨 NEWS 🚨: Ajit Agarkar appointed Chairman of Senior Men’s Selection Committee.
Details 🔽https://t.co/paprb6eyJC
— BCCI (@BCCI) July 4, 2023
अशोक मल्होत्रा की अगुआई वाली सीएसी का सर्वसम्मत फैसला
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पुरुष चयन समिति में चयनकर्ता के एक पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया। तीन सदस्यीय सीएसी ने उक्त पद के लिए सर्वसम्मति से अजीत अगरकर के नाम की सिफारिश की। समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर की सिफारिश की।’ अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं अगरकर
45 वर्षीय मुंबइया क्रिकेटर अजीत अगरकर के अंतरराष्ट्रीय करिअर की बात करें तो वह सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं, जो करीब एक दशक तक कायम रहा। उन्होंने 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। पूर्व ऑलराउंडर ने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 घरेलू टी20 मैच खेले हैं। अगरकर सीनियर मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे हैं।