बब्बर खालसा से अमृतपाल सिंह की पत्नी के संबंध को लेकर जांच में जुटी एजेंसियां, बैंक खाते भी खंगाल रही पुलिस
चंडीगढ़, 23 मार्च। खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी भगोड़े अमृतपाल सिंह व उसकी पत्नी किरणदीप कौर के बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ संबंधों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिले इनपुट में पता चला है कि बीते दिनों लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर उत्पात मचा तिरंगे का अपमान करने के मामले में ब्रिटेन में पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खंडा को गिरफ्तार किया है।
खंडा के बारे में यह जानकारियां सामने आई हैं कि वह आतंकी परमजीत सिंह पम्मा का साथी है और उसने ही अमृतपाल को आईएसआई से ट्रेनिंग दिलवाई थी। अमृतपाल की शादी इंग्लैंड से लौटी किरणदीप कौर के साथ हुई है तो एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि उसकी पत्नी के भी खंडा और बीकेआई के साथ संबंध हैं। इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियां इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गईं कई ऐसी वीडियो की जांच कर रही हैं जिसमें अवतार सिंह खंडा दीप सिद्धू की मौत के बाद उसकी विरासत को आगे बढ़ाने की बात कह रहा है।
अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि खंडा ने ही अमृतपाल को पंजाब आने के लिए न केवल तैयार किया, बल्कि उसे वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। उसी ने अमृतपाल को बताया था कि आगे क्या-क्या करना है। अमृतपाल और उसके साथियों को विदेश से फंडिंग हुई है और हवाला के जरिए भी पैसा मिला है तो अब पुलिस ने अमृतपाल के परिवार से उसके और चाचा हरजीत सिंह के बैंक खातों की डिटेल भी मांग ली है।
- नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका से सीमा पर हाई अलर्ट है। पुलिस ने एसएसबी एवं नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया। वहां अमृतपाल व साथियों के पोस्टर भी चस्पा दिए गए हैं।