1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. मणिपुर : राज्यपाल अजय भल्ला की चेतावनी के बाद उग्रवादियों ने सरेंडर किए लूटे हुए 246 हथियार
मणिपुर : राज्यपाल अजय भल्ला की चेतावनी के बाद उग्रवादियों ने सरेंडर किए लूटे हुए 246 हथियार

मणिपुर : राज्यपाल अजय भल्ला की चेतावनी के बाद उग्रवादियों ने सरेंडर किए लूटे हुए 246 हथियार

0
Social Share

इम्फाल, 27 फरवरी। मणिपुर में मैतेई समूह अरम्बाई टेंगोल के सदस्यों ने हथियार सौंपने की समय सीमा समाप्त होने से पहले गुरुवार को राज्य सरकार को 246 हथियार सौंप दिए। हथियार सौंपने से पहले समूह ने मंगलवार को राज्य के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने आश्वासन दिया कि हथियार सौंपने वालों के खिलाफ कोई काररवाई नहीं की जाएगी। अवैध हथियारों के साथ-साथ मैतेई समूह ने दंगों के दौरान इस्तेमाल किए गए सुरक्षा बलों के हेलमेट, जूते, वर्दी और जैकेट भी लौटा दिए हैं।

राज्यपाल ने एक हफ्ते की दी थी मोहलत

गौरतलब है कि राज्यपाल भल्ला ने मणिपुर में लंबे समय से चल रही जातीय हिंसा को समाप्त करने के प्रयासों के तहत सभी समुदायों से सात दिनों के भीतर लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियार व गोला-बारूद स्वेच्छया से सौंपने का आह्वान किया था। उसके पहले बढ़ते दबाव के बीच गत 13 फरवरी को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था।

राज्यपाल के साथ चर्चा

इसके पूर्व मंगलवार को पुनरुत्थानवादी सांस्कृतिक संगठन अरम्बाई टेंगोल की एक टीम ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की, जिसमें इसके कमांडर-इन-चीफ टायसन नगांगबाम उर्फ ​​कोरोंगनबा खुमान, जनसम्पर्क अधिकारी रॉबिन मंगांग खवैराकम और दो अन्य शामिल थे।

करीब एक घंटे तक बंद कमरे में चली बैठक के बाद रॉबिन ने मीडिया को बताया कि अरम्बाई टेंगोल की टीम ने मणिपुर के नवनियुक्त राज्यपाल के साथ ‘सार्थक चर्चा’ की। उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल ने हमसे अवैध रूप से रखे गए हथियारों को भी सरेंडर करने का अनुरोध किया। हालांकि, हमने कुछ नियम व शर्तें रखीं और उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वे शर्तें पूरी होती हैं तो हथियार सरेंडर कर दिए जाएंगे।’

हिंसा शुरू होने के बाद लूटे जा चुके हैं छह हजार से ज्यादा हथियार

उल्लेखनीय है तीन मई, 2023 को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अत्याधुनिक असॉल्ट राइफलों से लैस हथियारबंद उपद्रवियों को बिष्णुपुर और चुराचांदपुर की सीमा से लगे गांव तोरबांग में विरोध प्रदर्शन करते देखा गया था, तब से बड़ी भीड़ ने राज्य के शस्त्रागार, पुलिस स्टेशनों, चौकियों और अन्य सुविधाओं से हथियार लूट लिए हैं। अब तक 6,000 से अधिक हथियार लूटे जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 2,500 बरामद किए गए हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code