1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : पुरुषों के बाद अब भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी  
ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : पुरुषों के बाद अब भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी  

ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : पुरुषों के बाद अब भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी  

0
Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। बीते हफ्ते यूएई में संपन्न एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भारत व पाकिस्तानी टीमों के बीच हाथ न मिलाने की शुरू हुई नई अदावत अब ICC महिला विश्व कप में जारी रहेगी। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब महिला वनडे विश्व कप में भी भारतीय टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का निर्देश जारी कर दिया है। यह मैच रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो में होगा।

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि टॉस के समय या खेल के बाद हाथ मिलाने से बचने का संदेश बुधवार को भारतीय महिला टीम की श्रीलंका रवानगी से ठीक पहले दिया गया। सूत्रों ने कहा, ‘टीम विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने टीम को इस बारे में सूचित कर दिया है। भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।’

एशिया कप में 3 बार हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप के दौरान यूएई में पाकिस्तान का तीन बार सामना किया। इसमें फाइनल में पांच विकेट से जीत हासिल की। भारतीय महिला टीम विश्व कप में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की टीम ने मंगलवार (30 सितम्बर) को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला लीग मैच जीता था।

लगातार चौथे रविवार को भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए श्रीलंका जा रही है क्योंकि बीसीसीआई और पीसीबी ने एक-दूसरे के साथ केवल तटस्थ स्थानों पर ही खेलने का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। यह संयोग ही है कि यह लगातार चौथा रविवार होगा, जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

एशिया कप में दिखी अदावत

बीते अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमला और उसके जवाब में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। 14 सितम्बर को पहली बार प्रारंभिक लीग में दोनों टीमें भिड़ीं, तब भारत में इस मुकाबले को बहिष्कार करने की मांग तेज थी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से दूरी बनाए रखी। टॉस के दौरान और मैच जीतने के बाद हाथ नहीं मिलाया। सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सेना और पहलगाम के पीड़ितों को समर्पित किया। फिर 21 सितम्बर को सुपर 4 मुकाबले में भी यही कहानी दोहराई गई।

भारत को नहीं मिली ट्रॉफी

अंत में गत 28 सितम्बर को फाइनल जीतने के बाद भारत ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। एसीसी की बैठक के बाद मंगलवार को बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कहा कि नकवी यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि ट्रॉफी और व्यक्तिगत पदक भारत को कब मिलेंगे और इसी वजह से उन्हें बैठक बीच में ही छोड़नी पड़ी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code