वाराणसी, 30 जून। ब्रिजटाउन (बारबेडोस) में शनिवार को टीम इंडिया ने यदि अपने दूसरे टी20 विश्व कप के लिए 17 वर्ष और किसी ICC ट्रॉफी के लिए 11 वर्ष का लंबा इंतजार खत्म किया तो उसकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने साथ कई सुनहरी यादों को भी समेट चुकी है।
मसलन, विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला रवींद्र जडेजा के रूप में टीम के तीन सितारों ने एक साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का शानदार कार्यकाल भी खत्म हो गया है।
𝗗𝗿𝗲𝗮𝗺 𝗙𝗶𝗻𝗶𝘀𝗵! ☺️ 🏆
Signing off in a legendary fashion! 🫡 🫡
Congratulations to #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid on an incredible #T20WorldCup Campaign 👏👏#SAvIND pic.twitter.com/GMO216VuXy
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
‘इस जुझारू टीम पर इससे अधिक गर्व नहीं कर सकता‘
वस्तुतः अर्से बाद भारतीय क्रिकेटरों ने कोई आईसीसी ट्रॉफी चूमी तो वह हर किसी के लिए खुशी के आंसू रुलाने वाला पल था। ऐसे में हेड कोच राहुल द्रविड़़ कहां अलग थे, वह भी भावुक हो उठे। उन्होंने मैदान पर ही मीडियाकर्मियों से बातचीत में अपनी भावनाएं उड़ेल कर रख दीं। द्रविड़ ने कहा, ‘पिछले कुछ घंटों में मुझे वास्तव में शब्दों की कमी महसूस हुई है। जिस तरह से हमें कठिन परिस्थितियों से लड़ना पड़ा, मैं इस टीम पर इससे अधिक गर्व नहीं कर सकता।’
‘रोहित को एक व्यक्ति के रूप में सदैव याद रखूंगा‘
टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने संबंधों की बात करते हुए द्रविड़ फिर इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, ‘मैं एक व्यक्ति के रूप में उन्हें सदैव याद रखूंगा। क्रिकेट को भूल जाऊंगा। कप्तान और बाकी सब कुछ को भूल जाऊंगा। मुझे बस उम्मीद है कि हम अब भी दोस्त रहेंगे।’
मजाकिया लहजे में बोले – ‘अगले हफ्ते बेरोजगार हो जाऊंगा‘
हालांकि द्रविड़ ने स्वभाव के विपरीत मजाकिया अंदाज भी दिखाया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से हंसते हुए कहा, ‘अगले हफ्ते मैं बेरोजगार हो जाऊंगा। कोई ऑफर हो तो बताइएगा। मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता। मुझे लगता है..बस यही तो जीवन है।’
बतौर मुख्य कोच टीम में अनुशासन व दृढ़ता की नई धारा प्रवाहित की
इसमें कोई शक नहीं कि गुजरे जमाने में भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले द्रविड़ यदि अपनी शांत मनोदशा के लिए लोकप्रिय रहे हैं तो दृढ़प्रतिज्ञ व्यक्तित्व के उतने ही धनी भी हैं। इस हकीकत से कोई इनकार नहीं कर सकता कि 51 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने बतौर मुख्य कोच राष्ट्रीय टीम में अनुशासन और दृढ़ता की नई धारा प्रवाहित की।
Congratulations, coach 💙
The perfect end to Rahul Dravid's tenure 🏆 pic.twitter.com/ZqMFQILsyV
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 29, 2024
यही वजह रही कि वर्ष 2021 के टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद संभालने वाले राहुल के निर्देश में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी ट्रॉफी फाइनल खेले और उनमें एक में सर्वजेता का गौरव अर्जित किया। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही राष्ट्रीय टीम के नए कोच का एलान करने वाला है। लेकिन सच कहें तो इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद टीम इंडिया को अब राहुल सर की कमी शिद्दत से खलेगी।