1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. रूस में भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी का खतरा, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी
रूस में भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी का खतरा, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी

रूस में भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी का खतरा, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी

0
Social Share

नई दिल्ली, 30 जुलाई। रूस के कामचटका क्षेत्र में बुधवार तड़के आए 8.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी का खतरा बढ़ गया है। कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने कहा, ‘आज का भूकंप बहुत तेज था और दशकों में आए सबसे शक्तिशाली झटकों में से एक था।’

भूकंप से उपजी स्थिति के मद्देनजर सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कैलिफोर्निया, हवाई और अमेरिका के अन्य पश्चिमी तटीय इलाकों में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हम रूस में 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद संभावित सुनामी खतरे की निगरानी कर रहे हैं। कैलिफोर्निया, हवाई और अन्य पश्चिमी तटीय इलाकों में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।’

दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे स्थानीय प्रशासन, अमेरिकी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसियों और यूएस सुनामी चेतावनी केंद्र की सलाह का पालन करें। साथ ही यदि सुनामी की चेतावनी जारी होती है तो लोग तटीय क्षेत्रों से दूर रहें, ऊंचे स्थानों पर जाएं, आपातकालीन बैग तैयार रखें और मोबाइल जैसे उपकरण चार्ज में रखें। आपात स्थिति में संपर्क के लिए एक हेल्पलाइन नंबर +1-415-483-6629 जारी की गई है।

जापान के बड़े उत्तरी द्वीप होक्काइडो के तटीय क्षेत्रों में सुनामी

वहीं कामचटका क्षेत्र में भयानक भूकंप आन के बाद रूस के कुरील द्वीप समूह और जापान के बड़े उत्तरी द्वीप होक्काइडो के तटीय क्षेत्रों में सुनामी आई है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने बताया कि लगभग 30 सेमी (करीब एक फुट) ऊंची सुनामी की पहली लहर होक्काइडो के पूर्वी तट पर स्थित नेमुरो तक पहुंचीं।

स्थानीय गवर्नर वालेरी लिमारेंको के अनुसार, पहली सुनामी लहर प्रशांत महासागर में रूस के कुरील द्वीप समूह की मुख्य बस्ती सेवेरो-कुरीलस्क के तटीय क्षेत्र से टकराई। उन्होंने कहा कि लोग सेफ हैं और खतरा टलने तक ऊंची जगहों पर रहने के लिए कहा गया है। इंडोनेशिया और फिलीपींस ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की है।

जापान में प्रशासन पूरी तरह सतर्क

सुनामी के संकेत के मद्देनजर जापान में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जापानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूर्वाह्न 9.43 बजे (JST) एक निर्देश जारी किया, जिसमें अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने को कहा गया। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सुनामी से जुड़ी जानकारी जनता को समय पर दी जाए और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं। साथ ही, स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करने और जानमाल की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है।

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने होक्काइडो के पूर्वी प्रशांत तट और अन्य तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने नागरिकों से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लहरों की अनुमानित ऊंचाई और पहुंचने के समय की जानकारी देखने को कहा है। उधर रूस और उसके पड़ोसी देशों में भी आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं लेकिन पूरी सतर्कता बरतें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से मिली आधिकारिक जानकारी का ही पालन करें।

कुल मिलाकर देखें तो इस समय पूरे प्रशांत क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और आपात टीमें सक्रिय रूप से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित देशों ने आपसी समन्वय बढ़ा दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code