ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद सफाई में लगे 100 वाटर टैंकर और 500 कर्मचारी, मलबा हटाने में लगेंगे 3 माह
लखनऊ, 28 अगस्त। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण के बाद नोएडा (नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने प्रभावित सड़कों व आस-पास की सोसाइटी में युद्धस्तर सफाई अभियान चलाया। नोएडा प्राधिकरण ने पहले से ही सुरक्षित ध्वस्तीकरण की तैयारी कर रखी थी।
ट्विन टावर के रविवार को अपराह्न ध्वस्तीकरण के बाद प्रभावित सड़कों व आस-पास की सोसायटीज में लगभग 100 वाटर टैंकर, 22 एंटी स्मॉग गन, छह स्वीपिंग मशीन, 20 ट्रैक्टर-ट्रॉली, हेल्थ व उद्यान विभाग के लगभग 500 कर्मचारियों का तैनात किया गया, जिन्होंने युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया।
ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से लगभग 55,000 टन मलबा उत्पन्न होगा। मलबा हटाने में तीन महीने का समय लग सकता है। कचरे को निर्धारित स्थानों पर डंप किया जाएगा।
वाटर टैंकर, स्वीपिंग मशीन व कर्मचारियों ने मिलकर सड़क की सफाई की
यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना व एमएसएमई नवनीत सहगल ने यहां शाम को बताया कि सड़कों पर जमी धूल को साफ करने के लिए प्राधिकरण ने टैंकर्स का प्रयोग किया। स्वीपिंग मशीन से सड़कों को साफ किया गया। ध्वस्तीकरण के तुरंत बाद से ही स्मॉग गन वाटर स्प्रिंकलर से छिड़काव किया गया था। वाटर टैंकर, स्वीपिंग मशीन व सफाई कर्मचारियों ने मिलकर सड़क की सफाई का कार्य पूरा कर किया। ट्विन टॉवर्स के नजदीक स्थित इमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज में भी सफाई करायी गयी है।
एसीएस सहगल ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ध्वस्तीकरण स्थल के पास छह स्थानों पर वायु गुणवत्ता यंत्र लगाए गए थे, जिससे समय-समय पर ध्वस्तीकरण से पहले और बाद की वायु गुणवत्ता की जानकारी ली गई। प्राधिकरण के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ लगे वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के उपकरणों से भी रियल टाइम वायु गुणवत्ता के आंकड़े लिए गए। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिन में दो बजे और तीन बजे वायु गुणवत्ता के पीएम 10 व पीएम 2.5 के आंकड़े समान मिले हैं।
सोसायटी में शाम 7 बजे से एंट्री शुरू , एक्सप्रेस-वे भी खोला गया
इस बीच सड़कों व पार्कों की सफाई का कार्य पूरा किए जाने के बाद इमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के निवासियों को शाम सात बजे से अपने-अपने आवास में जाने की अनुमति दे दी गयी। एक्सप्रेस-वे पर यातायात इसके पहले ही खोल दिया गया था।
एटीएस विलेज की लगभग 10 मीटर बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त, इमराल्ड कोर्ट सुरक्षित
इस पूरी प्रक्रिया में एटीएस विलेज की लगभग 10 मीटर बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हुई है। ट्विन टॉवर्स की ओर के कुछ टॉवर्स के शीशे भी टूट गए हैं। ट्विन टावर को विस्फोटक से ढहाने का ठेका लेने वाली कम्पनी एडिफाइस इंजीनियरिंग एटीएस की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल को शीघ्र ही बनाएगी। टूटे हुए शीशों को बदला जाएगा। हालांकि इमराल्ड कोर्ट को इस पूरी ध्वस्तीकरण प्रक्रिया में कोई नुकसान नहीं हुआ है।