1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. एअर इंडिया विमान हादसा – अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अब तक लाए गए 270 शव, चिकित्सकों ने दी जानकारी
एअर इंडिया विमान हादसा – अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अब तक लाए गए 270 शव, चिकित्सकों ने दी जानकारी

एअर इंडिया विमान हादसा – अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अब तक लाए गए 270 शव, चिकित्सकों ने दी जानकारी

0
Social Share

अहमदाबाद, 14 जून। अहमदाबाद में बीते गुरुवार को हुए दर्दनाक एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद अब तक कुल 270 शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल में लाए जा चुके हैं। डॉक्टरों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 265 बताई थी, जिनमें 241 विमान यात्री शामिल थे। वहीं बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में, जिसकी इमारत से दुर्घटनाग्रस्त विमान टकराया था, मौजूद छात्रों सहित अन्य राहगीरों की मौत हुई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर की दमकल टीम ने विमान दुर्घटना स्थल से एक शव और कुछ शरीर के अंग बरामद किए हैं। एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि लंदन जा रहे उसके विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई। विमान में सवार सिर्फ एक यात्री भारतीय मूल के ब्रिटिश विश्वास कुमार रमेश की जान बची है।

डीएनए नमूनों का मिलान करके शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया अब भी जारी

बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धवल गमेती ने मीडिया से बताया, ‘विमान दुर्घटनास्थल से अब तक लगभग 270 शव सिविल अस्पताल लाए गए हैं।’ डीएनए नमूनों का मिलान करके शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया अब भी जारी है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव रिश्तेदारों को सौंप दिए जाएंगे। अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एएफईएस) ने मेघाणीनगर क्षेत्र में विमान दुर्घटना स्थल से पिछले 24 घंटे में मानव शरीर के कुछ अंग और एक शव बरामद किया है।

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघाणीनगर में एक बीजे मेडिकल कालेज हॉस्टल और उसके कैंटीन परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

विमानन कम्पनी ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।’ बयान में कहा गया है कि एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code