सूर्यकुमार की सेंचुरी के बाद कुलदीप की करिअर बेस्ट गेंदबाजी, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज बराबरी पर छुड़ाई
जोहानेसबर्ग, 14 दिसम्बर। कप्तान सूर्यकुमार यादव की रिकॉर्ड बराबरी वाली चौथी विस्फोटक सेंचुरी (100 रन, 56 गेंद, आठ छक्के, सात चौके) के बाद वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव की करिअर बेस्ट गेंदबाजी (5-17) मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर ज्यादा ही भारी गुजरी और टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां तीसरा व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 106 रनों की प्रभावशाली जीत से तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छुड़ा ली।
For his captain knock, @surya_14kumar receives the Player of the Match award 👏#TeamIndia won by 106 runs and levelled the series 1-1
Scorecard ▶️ https://t.co/NYt49KwF6j#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/iKctocW6tu
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
सूर्या व यशस्वी ने 70 गेंदों पर ठोक दिए 112 रन
वांडरर्स स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के तीसरे आक्रामक अर्धशतक (60 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) और उनके व सूर्या के बीच तीसरे विकेट लिए सिर्फ 70 गेंदों पर हुई 112 रनों की साझेदारी की मदद से भारत ने सात विकेट पर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिलचस्प यह रहा कि भारत के कुल योग में आधा हिस्सा सूर्यकुमार का रहा।
बर्थडे ब्वॉय कुलदीप ने 12 गेंदों पर किए सभी पांच शिकार
जवाबी काररवाई में भारतीय सीमरों ने इनसाइड व आउटसाउड एज, दोनों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को चुनौती दी और स्पिनरों ने अच्छी ग्रिप के साथ टर्न भी पाया। इनमें हीरो साबित हुए बर्थड ब्वॉय कुलदीप यादव, जिन्होंने अपने 29वें जन्मदिन पर 12 गेंदों के अंदर अपने सभी पांच शिकार किए और दक्षिण अफ्रीकी टीम 13.5 ओवरों में 95 रनों पर बिखरने के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपनी तीसरी सबसे बड़ी हार गले लगा बैठी।
अब दोनों टीमें तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेलेंगी
उल्लेखनीय है कि पहला मैच बारिश से धुल गया था जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका पांच विकेट से विजयी रहा था। अब दोनों टीमों के बीच 17 दिसम्बर से तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगी और फिर दो टेस्ट मैचों के साथ दौरे का समापन होगा।
डेविड मिलर रहे दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च स्कोरर
दक्षिण अफ्रीकी पारी की बात करें तो पांचवें क्रम पर उतरे डेविड मिलर (35 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे और वह अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। सातवें ओवर में 42 रनों पर चार विकेट खोकर खराब शुरुआत करने वाली टीम के लिए दहाई के स्कोर में पहुंचने वाले दो अन्य बल्लेबाज कप्तान एडेन मार्करम (25 रन, 14 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व डोनोवान फरेरा (12 रन, 11 गेंद, एक छक्का) रहे।
कुलदीप को 10वें ओवर में जब आक्रमण पर लाया गया, तब तक दक्षिण अफ्रीका का संघर्ष लगभग समाप्त हो चुका था क्योंकि उस समय स्कोर 4-66 था और डेविड मिलर के रूप में केवल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज बचा था। वहीं उस वक्त टीम को प्रति ओवर 12 से अधिक रन बनाने थे।
An indeed Happy Birthday 🎂@imkuldeep18 records his first 5 wicket haul in T20Is 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/NYt49KwF6j#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/ZqMZNbjlQv
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
फिलहाल कुलदीप ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर फरेरा को लौटाया तो 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने केशव महाराज को निबटाया और 14वें ओवर की पांच गेंदों पर मिलर सहित तीन बल्लेबाजों को चलता कर पारी खत्म कर दी। कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा ने मार्करम सहित दो विकेट लिए जबकि मुकेश व अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली।
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘
There is no stopping @surya_14kumar!
Mr. 360 brings up his 4th T20I century in just 55 balls with 7×4 and 8×6. The captain is leading from the front!🙌🏽👌🏽https://t.co/s4JlSnBAoY #SAvIND pic.twitter.com/t3BHlTiao4
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
इसके पूर्व यशस्वी ने धाकड़ शुरुआत की, लेकिन सामने वाले छोर पर शुभमन गिल (8) व तिलक वर्मा (0) तीसरे ओवर में केशव महाराज (2-26) की लगातार गेंदों पर लौट गए (2-29)। लेकिन इसके बाद उतरे सूर्या ने यशस्वी संग मिलकर चौकों व छक्कों की बौछार के बीच दल का मजबूत आधार तैयार कर दिया।
सूर्या ने रोहित व मैक्सवेल के रिकॉर्ड चौथे शतक की बराबरी की
शतकीय भागादारी के बाद यशस्वी तो 14वें ओवर में 141 के योग पर तबरेज शम्सी के शिकार हो गए। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्यकुमार ने रिंकू सिंह (14 रन, 10 गेंद, एक छक्का) संग मिलकर सिर्फ 27 गेदों पर 47 रनों की एक और तेज भागीदारी कर दी। अंतिम ओवर में लिजार्ड विलियम (2-46) की गेंद पर लौटने से पहले सूर्या ने रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड चौथे शतक की बराबरी की। पिछले मैच में भी पचासा जड़ने वाले सूर्यकुमार को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’भी घोषित किया गया।