बांग्लादेश : शेख हसीना के बाद खालिदा जिया ने छोड़ा देश, नए तानाशाह बनेंगे मोहम्मद यूनुस?
ढाका, 7 जनवरी। बांग्लादेश के प्रमुख राजनीतिक दल बाग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया मंगलवार की रात देश छोड़कर लंदन रवाना हो गईं। उन्होंने यह फैसला तब लिया है, जब ‘जिया अनाथालय ट्रस्ट केस’ में बुधवार को बांग्लादेश का सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। हालांकि खालिदा जिया ने बताया है कि वह लंदन इलाज के लिए जा रहीं हैं।
‘जिया अनाथालय ट्रस्ट केस‘ में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
खालिदा जिया स्थानीय समयानुसार रात्रि 10 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हुईं। यह एयर एंबुलेंस कतर के अमीर ने भेजा था। लंदन जाने से पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता खालिदा जिया के गुलशन निवास से हवाई अड्डे की ओर सड़क पर एकत्र हुए और उन्हें विदाई दी। मंगलवार दोपहर से ही पार्टी के समर्थक ढाका की सड़कों पर जुटने लगे थे।
फिलहाल खालिदा जिया के देश छोड़ने के साथ ही बांग्लादेश की राजनीति में खालीपन आ जाएगा क्योंकि इससे पहले अगस्त, 2024 में अवामी पार्टी की नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़ना पड़ा था। शेख हसीना तभी से भारत में रह रही हैं।
पिछले कुछ वक्त से सरकार और बीएनपी में रिश्ते तल्खी भरे रहे हैं
जानकारों का मानना है कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को किसी तरफ से कोई चुनौती नहीं मिलेगी। हालांकि बीएनपी अंतरिम सरकार का समर्थन करती रही है, लेकिन सरकार के करीबियों की ओर से एक नई पार्टी के गठन की बात सामने आने के साथ पिछले कुछ वक्त से सरकार और बीएनपी में रिश्ते तल्खी भरे रहे हैं।
मोहम्मद यूनुस चाह रहे हैं एकछत्र राज?
खालिदा जिया ऐसे वक्त में देश से बाहर गईं, जब देश में चुनाव को लेकर उनकी पार्टी के मांगें तेज हो रही हैं। हालांकि इस बीच अंतरिम सरकार ने कहा है कि जब तक देश में ‘सबकुछ सही’ नहीं हो जाता, तब तक चुनाव नहीं होंगे। बीते वक्त में सरकार के कई करीबी बीएनपी की आलोचना कर रहे थे कि वह चुनाव कराने को लेकर जल्दबाजी भरी मांग कर रहे हैं।
बांग्लादेशी अखबार के मुताबिक, खालिदा जिया के खिलाफ चल रहे ‘जिया अनाथालय ट्रस्ट केस’ का आदेश बुधवार को आएगा। वहीं बीबीसी बांग्ला के मुताबिक कई जानकार खालिदा जिया के विदेश जाने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उनका मानना है कि खालिदा जिया अनुपस्थिति के बाद देश के हालात कैसे बदलेंगे, इसका कोई अंदाजा नहीं है।
यूनुस बना रहे अपनी पार्टी?
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस को लेकर कहा गया था कि वह अपनी पार्टी का गठन कर रहे हैं। हालांकि यूनुस ने इससे इनकार कर दिया है, लेकिन बदलते हालातों के बीच जानकारों का इस बात पर भी जोर है कि अंतरिम सरकार या बांग्लादेशी सेना के बीच कुछ खिचड़ी न पक रही हो।