वाराणसी में निर्माण कार्यों को देखने के बाद बोले मुख्यमंत्री योगी – अब भव्य दिखने लगा श्री काशी विश्वनाथ धाम
वाराणसी, 19 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक नगरी काशी के एक दिनी दौरे में शुक्रवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस धाम की भव्यता अब निखर कर सामने आई है।
बाबा विश्वनाथ के षोडशोपचार पूजन के पश्चात योगी आदित्यनाथ ने परिसर में लग रहे मकराना संगमरमर के कार्य को देखा और उसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर के चल रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद वह मंदिर चौक बिल्डिंग की छत पर बने वीआईपी गैलरी में भी गए, जहां से उन्होंने बाबा के शिखर और मां गंगा दोनों को प्रणाम किया।
निरीक्षण के उपरांत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब इस धाम की भव्यता निखर कर सामने आई है। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिए। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि कॉरिडोर के अधीन अधिकतर भवनों में इंटीरियर का काम भी शुरू हो गया है। फर्श पर पत्थर लगाने का कार्य चल रहा है वहीं इलेक्ट्रिसिटी, फायर और एयर कंडीशन लगाने का काम एक साथ चल रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन तक श्रद्धालुओं के लिए काफी कुछ व्यवस्था तैयार कर ली जाएगी, ताकि उन्हें परेशानी न हो।
रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके पूर्व जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक 186 करोड़ की लागत से तैयार रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। शिवलिंग के आकार में निर्मित लगभग 1,200 दर्शक क्षमता वाले इस सेंटर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह एक अद्वितीय कन्वेंशन सेंटर है, जिसमें जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों का अद्भुत संगम परिलक्षित होता है।
भारत-जापान की वर्षों से चली आ रही मैत्री के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की नींव 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान रखी थी। सेंटर को सांस्कृतिक व आधुनिक समागम के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। सेंटर के बाहरी हिस्से में एल्युमिनियम के बने 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगाए गए हैं।
8238.77 करोड़ रुपये की निर्माणाधीन 136 परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा
इस क्रम में योगी आदित्यनाथ ने जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। वाराणसी में वर्तमान में 8238.77 करोड़ रुपये की 136 प्रमुख परियोजनाएं निर्माणाधीन है, जिसमें मई, 2021 तक पूर्ण एवं इस माह जून माह में पूर्ण होने वाली 726.54 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाएं शामिल हैं।