एशिया कप क्रिकेट : कोरोना से उबरने के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ दुबई पहुंचे, भारत व पाकिस्तान की टक्कर आज
दुबई, 28 अगस्त। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पूर्व भारतीय खेमे को भारतीय खेमे को अच्छी खबर मिली, जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना से उबरने के बाद दुबई पहुंच गए। द्रविड़ इस मैच के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहेंगे।
Today two teams go one on one in a high octane clash of the #AsiaCup2022
Click below to watch #TeamIndia members speak about Battle Royale #INDvPAK
📽️📽️ https://t.co/7s1ncpc2ZB #AsiaCup2022 pic.twitter.com/aomE2U7wxN
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
उल्लेखनीय है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया की रवानगी से पहले ही राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। द्रविड़ की अनुपस्थिति में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाया गया था। बीसीसीआई ने बताय था कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद द्रविड़ टीम से जुड़ेंगे। अब आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दे दी।
अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण स्वदेश लौटे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीवीएस लक्ष्मण स्वदेश लौट गए। उनकी वापसी की उड़ान शनिवार (27 अगस्त) रात को ही थी। लक्ष्मण 23 अगस्त को भारतीय टीम के सदस्यों के साथ हरारे से दुबई पहुंचे थे। भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण ने ही निभाई थी।
One Sleep Away ⌛#TeamIndia all set for #AsiaCup2022 💪 #AsiaCup pic.twitter.com/zGz6NaKmk6
— BCCI (@BCCI) August 27, 2022
ड्रेसिंग रूम में द्रविड़ की मौजूदगी टीम के लिए महत्वपूर्ण
देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले ड्रेसिंग रूम में हेड कोच द्रविड़ की मौजूदगी टीम के लिए काफी मायने रखती है। वह सभी खिलाड़ियों की क्षमता और कमजोर-मजबूत पक्ष अच्छे से समझते हैं। कप्तान रोहित के साथ उनका तालमेल बेहद शानदार है। ड्रेसिंग रूम में द्रविड़ की मौजूदगी टीम के लिए सकारात्मक माहौल बनाएगी।
10 माह बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 10 महीने बाद एक दूसरे के आमने-सामने हैं। पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को दुबई के ही मैदान पर टी20 विश्व कप के सुपर12 चरण में उनकी टक्कर हुई थी, जब भारत को पाकिस्तान के हाथों पहली बार 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उस पराजय के साथ ही विश्व कप (एक दिनी व टी20) में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12 मैचों में जीत का भारतीय सिलसिला भी टूट गया था। टीम इंडिया उस अपमानजनक हार का बदला लेना चाहेगी।
The #AsiaCup2022 is a fresh tournament and a new start. We are here for a purpose and we will focus on what we want to achieve from this tournament. Everyone is very excited to be here: #TeamIndia captain @ImRo45 ahead of #INDvPAK. pic.twitter.com/HxfO5ziSJ5
— BCCI (@BCCI) August 27, 2022
कप्तान रोहित शर्मा बोले – ‘हम भारत-पाक मैच का दबाव नहीं ओढ़ेंगे‘
दोनों ही टीमों के सुपरफास्ट गेंदबाज यानी जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी चोट की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है, ‘हम यही सोचकर मैदान में उतरेंगे कि यह एक सामान्य टीम है, जिसे हमें हराना है। हम भारत-पाकिस्तान मैच का दबाव अपने ऊपर नहीं लेंगे।’