1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद करतारपुर कॉरिडोर अगले आदेश तक किया बंद
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद करतारपुर कॉरिडोर अगले आदेश तक किया बंद

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद करतारपुर कॉरिडोर अगले आदेश तक किया बंद

0
Social Share

गुरुदासपुर, 7 मई। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सटीक काररवाई के बाद गृह मंत्रालय ने बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद करने की घोषणा कर दी।

पंजाब के गुरदासपुर जिले के उपायुक्त दलविंदरजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि करतारपुर कॉरिडोर आज के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों के लिए जिला प्रशासन को कोई नया निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।

पाकिस्तान के नारोवाल जिले स्थित ऐतिहासिक श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा की यात्रा पर निकले लगभग 150 भारतीय श्रद्धालु गुरदासपुर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पहुंचे थे, लेकिन बाद में उन्हें वापस जाने को कहा गया।

डेरा बाबा नानक स्थित आईसीपी के जरिए श्रद्धालु कॉरिडोर में प्रवेश करते हैं

ज्ञातव्य है कि गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक स्थित आईसीपी के जरिए श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर में प्रवेश करते हैं। एक श्रद्धालु ने मीडिया से कहा, ‘इमिग्रेशन और रक्षा अधिकारियों ने हमें बताया कि स्थिति अनुकूल नहीं है और हमें लगभग पूर्वाह्न 11 बजे लौटने की सलाह दी।’

गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष यहीं बिताए थे

श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा सिखों के लिए अत्यंत आध्यात्मिक महत्व रखता है, क्योंकि सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष यहीं व्यतीत किए थे और यहीं उनका निधन हुआ था। नौ नवम्बर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया गया करतारपुर कॉरिडोर एक वीजा-मुक्त सीमा मार्ग है, जो भारतीय नागरिकों और ओवरसीज सिटीजन्स ऑफ़ इंडिया (OCI) कार्ड धारकों को भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र 4.7 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारे तक बिना वीज़ा के जाने की अनुमति देता है।

 

अमृतसर की ओर जा रही दो उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया

इस बीच भारतीय सैन्य कार्रवाई के बाद अमृतसर की ओर जा रहीं दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया, और पंजाब में पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। पंजाब प्रशासन ने घोषणा की है कि पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में शैक्षणिक संस्थान तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। फाजिल्का जिले में ये संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

इससे पहले आज तड़के पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एक बड़ी सैन्य काररवाई को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया गया। ये सभी आतंकी ठिकाने उन संगठनों से जुड़े थे, जो 22 अप्रैल के हमले के लिए जिम्मेदार थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code