1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टी20 सीरीज : किशन के पहले सैकड़े के बाद अर्शदीप व अक्षर ने कीवियों को दबोचा, टीम इंडिया ने 4-1 से किया समापन
टी20 सीरीज : किशन के पहले सैकड़े के बाद अर्शदीप व अक्षर ने कीवियों को दबोचा, टीम इंडिया ने 4-1 से किया समापन

टी20 सीरीज : किशन के पहले सैकड़े के बाद अर्शदीप व अक्षर ने कीवियों को दबोचा, टीम इंडिया ने 4-1 से किया समापन

0
Social Share

तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी। क्रिकेट के फटाफट संस्करण में ईशान किशन के बल्ले से निकले ताबड़तोड़ पहले शतकीय प्रहार (103 रन, 43 गेंद, 10 छक्के, छह चौके) के बाद पेसर अर्शदीप (5-51) व खब्बू स्पिनर अक्षर पटेल (3-33) ने कीवियों को दबोच कर रख दिया। बस फिर क्या था, टीम इंडिया शनिवार को यहां खेले गए पांचवें व अंतिम टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 46 रनों से पस्त करने के साथ पांच मैचों की सीरीज का 4-1 से समापन करने में सफल हो गई और आगामी सात फरवरी से घर में शुरू हो रहे ICC टी20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को बखूबी अंजाम दिया।

किशन व सूर्या के बीच 58 गेंदों पर 137 रन बह गए

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को किशन और आक्रामक कप्तान सूर्यकुमार यादव (63 रन, 30 गेंद, छह छक्के, चार चौके) का सहारा मिला, जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 58 गेंदों पर 137 रन तोड़ दिए। फिर हार्दिक पंड्या (42 रन, 17 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

फिन एलेन व रवींद्र की शतकीय भागीदारी व्यर्थ

जवाबी काररवाई में ओपनर फिन एलेन (80 रन, 38 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) ने रचिन रवींद्र (30 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों पर 100 रनों की विद्युतीय साझेदारी से भारत को समुचित जवाब देने की कोशिश की। लेकिन नौवें ओवर में 117 के योग पर पटेल ने फिन को लौटाने के साथ यह आक्रामक भागीदारी तोड़ी तो फिर कीवी पारी दरक गई और मेहमान टीम 19.4 ओवरों में 225 रनों पर जा सिमटी।

स्कोर कार्ड

न्यूजीलैंड के लिए फिन व रचिन के अलावा डेरिल मिचेल (26 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और ईश सोढ़ी (33 रन, 15 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने तनिक जोर दिखा सके। अर्शदीप व अक्षर के अलावा वरुण चक्रवर्ती व रिंकू सिंह को एक-एक सफलता मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code