1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : गुजरात टाइटंस के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी दर्ज की छठी जीत, लखनऊ में LSG को 8 विकेट से दी शिकस्त
आईपीएल-18 : गुजरात टाइटंस के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी दर्ज की छठी जीत, लखनऊ में LSG को 8 विकेट से दी शिकस्त

आईपीएल-18 : गुजरात टाइटंस के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी दर्ज की छठी जीत, लखनऊ में LSG को 8 विकेट से दी शिकस्त

0
Social Share

लखनऊ, 22 अप्रैल। अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों में गुजरात टाइटंस (GT) के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IL-18) 2025 के आधे सफर की समाप्ति पर अपनी छठी जीत दर्ज की ली, जब मंगलवार की रात यहां उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 13 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से धोकर रख दिया।

अच्छी शुरुआत के बाद एलएसजी 159 रनों तक ही जा सका

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य लखनऊ सुपर जाएंट्स को हालांकि अच्छी शुरुआत मिली थी, जब ओपनरद्वय एडेन मार्करम (52 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व मिचेल मार्श (45 रन, 36 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 60 गेंदों पर 87 रनों की भागीदारी कर दी थी। लेकिन उसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मुकेश कुमार (4-33) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने मेजबान बल्लेबाज दम नहीं दिखा सके और LSG छह विकेट पर 159 रनों तक जाकर सिमट गया। यह इस मैदान में मौजूदा सत्र का सबसे छोटा स्कोर है।

राहुल व पोरेल ने अर्धशतकीय प्रहारों से दिल्ली की जीत आसान बनाई

जवाबी काररवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने लोकेश राहुल (नाबाद 57, 42 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (51 रन, 36 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के आक्रामक अर्धशतकीय प्रहारों एवं उनकी बहुमूल्य भागीदारियों से 17.5 ओवरों में दो विकेट पर ही 161 रन बना लिए।

टाइटंस व कैपिटल्स शीर्ष दो स्थानों पर काबिज

अंक तालिका पर नजर दौड़ाएं तो गुजरात टाइटंस व दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में बराबर 12-12 अंक हैं। लेकिन टाइटंस बेहतर नेट रन रेट के सहारे पहले स्थान पर है। वहीं लखनऊ की टीम नौ मैचों में चौथी हार के बाद 10 अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) व पंजाब किंग्स (PBKS) के बाद पांचवें स्थान पर कायम है। आरसीबी व पंजाब किंग्स के आठ-आठ मैचों में 10-10 अंक हैं।

राहुल ने पोरेल व अक्षर संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स को चौथे ओवर में 36 के योग पर पहला झटका लगा, जब करुण नायर (15 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) को एडेन मार्करम (2-30) ने बोल्ड मार दिया। लेकिन आक्रामक लोकेश राहुल ने अभिषेक पोरेल संग 49 गेंदों पर 69 रनों की तेज भागीदारी कर दी।

आईपीएल में तीव्रतम 5000 रन राहुल के नाम

मार्करम ने ही 12वें ओवर में 105 पर पोरेल को लौटाया तो राहुल व कप्तान अक्षर पटेल (नाबाद 34 रन, 20 गेंद, चार छक्के, एक चौका) संग 36 गेंदों पर 56 रनों की अटूट भागीदारी से जीत सुनिश्चित की। आईपीएल की 130 पारियों में तीव्रतम 5000 रन पूरे करने वाले राहुल ने 18वें ओवर में प्रिंस यादव की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

मार्श व मार्करम के बीच 87 रनों की साझेदारी

इससे पहले मार्करम व मिचेल मार्श ने जब 10 ओवरों में 87 रन जोड़ दिए तो लगा कि लखनऊ दूसरे हाफ में बड़े स्कोर की ओर जाएगा। लेकिन दुष्मंता चमीरा ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर मार्श को लौटाकर गेट खोला तो लाइन ही लग गई और 23 रनों की वृद्धि पर चार बल्लेबाज लौट गए।

स्कोर कार्ड

मिचेल स्टार्क ने 12वें ओवर में निकोलस पूरन (नौ रन, पांच गेंद, दो चौके) को बोल्ड मारा तो 14वें ओवर में मुकेश की बारी थी, जिन्होंने अब्दुल समद (2) व मार्श को मायूस किया (4-110)। हालांकि आयुष बडोनी (36 रन, 21 गेंद, छह चौके) व डेविड मिलर (नाबाद 14 रन, 15 गेंद, एक चौका) ने 34 गेंदों पर 49 रन जोड़ने के साथ स्कोर 160 के करीब पहुंचाया। लेकिन यह स्कोर पर्याप्त साबित नहीं हो सका। वहीं मुकेश ने अंतिम ओवर में बडोनी व कप्तान ऋषभ पंत (शून्य) को चलता कर विकेटों का चौका पूरा किया।

बुधवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code