एशिया कप क्रिकेट : अफगानिस्तान की धाकड़ शुरुआत, 5 बार के पूर्व चैंपियन श्रीलंका को 8 विकेट से दी पटखनी
दुबई, 27 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहे अफगानिस्तान ने शनिवार से यहां प्रारंभ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में धाकड़ शुरुआत की और पांच बार की पूर्व चैंपियन श्रीलंकाई टीम को 59 गेंदों के रहते आठ विकेट से धराशायी कर दिया।
श्रीलंकाई टीम सिर्फ 105 रनों पर दुबक गई
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की जीतने वाले अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 19.4 ओवर में 105 रनों पर समेट दिया था, जो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वामहस्त पेसर फजलहक फारूकी (3-11) के शुरुआती झटके से कभी उबर नहीं सका। जवाब में अफगानी टीम ने महज 10.1 ओवरों में दो विकेट पर 106 रन बनाकर ग्रुप बी के इस मैच में पूरे अंक अर्जित कर लिए। अफगानिस्तान अब 29 अगस्त को शारजाह में ग्रुप के तीसरे दल बांग्लादेश का सामना करेगा।
Afghanistan register a thumping win on the opening day of #AsiaCup2022#SLvAFG | 📝 Scorecard: https://t.co/YV4rkrnw07 pic.twitter.com/bRxMwLGJ1r
— ICC (@ICC) August 27, 2022
गुरबाज व जजई ने अफगानिस्तान को पॉवरप्ले में दिया 83 रनों का सर्वोच्च स्कोर
कमजोर लक्ष्य के सामने अफगानी ओपनरों – रहमानुल्लाह गुरबाज (40 रन, 18 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व हजरतुल्लाह जजई (नाबाद 37 रन, 28 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। इसका नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान पॉवरप्ले (छह ओवर) में 83 रनों का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल हो गया।
हालांकि विकेटकीपर गुरबाज अंत तक विकेट पर नहीं टिके, जिन्हें वानिंदु हसरंगा (1-19) ने बोल्ड मारा और इब्राहीम जादरान (नाबाद 15 रन, 13 गेंद, दो चौके) भी लक्ष्य से तीन रन पहले रन आउट हो गए। लेकिन जजई ने नजीबुल्लाह जादरान (नाबा 2 रन) के साथ जीत की औपचिरकता पूरी की।
इसके पूर्व श्रीलंका की दयनीय शुरुआत रही, जब पहले दो ओवरों में ही सिर्फ पांच रनों पर शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज निकल गए। इनमें विकेटकीपर कुसल मेंडिस (2) व चरिथ असलांका (0) तो पहले ओवर में फारूकी की पांचवीं व छठी गेंद पर पगबाधा के शिकार हो गए।
श्रीलंका की ओर से सर्वोच्च स्कोरर भानुका राजपक्षे (38 रन, 29 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के अलावा चामिका करुणारत्ने (31 रन 38 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) दनुष्का गुणतिलके (17 रन, 17 गेंद, तीन चौके) ही दहाई में पहुंच सके। मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने क्रमशः 24 व 14 रन खर्च कर आपस में चार विकेट बांटे।
भारत व पाकिस्तान की हाई वोल्टेज टक्कर आज
इस बीच क्रिकेट प्रशंसक रविवार को दुबई में ही खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब छह बार के चैंपियन भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना होगा। पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप के सुपर12 चरण में इसी मैदान पर भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस प्रकार भारत के पास हिसाब चुकता करने का बेहतरीन मौका है।