अडानी सीमेंट ने रचा इतिहास: उमिया धाम में बनाया सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड
अहमदाबाद, 18 सितम्बर। गुजरात में अहमदाबाद के पास जगत जननी मां उमिया धाम मंदिर के लिए अडानी सीमेंट ने दुनिया का सबसे बड़ा राफ्ट फाउंडेशन कास्ट किया है जो आस्था और इंजीनियरिंग का अद्भुत संगम है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि यह कार्य 54 घंटे लगातार चला और इसने धार्मिक अवसंरचना के लिए विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
इस मेगा ऑपरेशन में 24,100 घन मीटर ईकोमैक्स एक्स एम45 ग्रेड लो-कार्बन कंक्रीट, 3,600 टन उच्च गुणवत्ता वाला सीमेंट, 26 रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) प्लांट और 285 से अधिक ट्रांजिट मिक्सर का इस्तेमाल हुआ। छह सौ से अधिक कुशल श्रमिकों और तकनीकी विशेषज्ञों ने दिन-रात मेहनत कर यह चुनौतीपूर्ण कार्य बिना किसी रुकावट और बिना कोल्ड जॉइंट्स के पूरा किया।
इस फाउंडेशन कास्टिंग की खासियत यह रही कि “ईकोमैक्स एक्स” कंक्रीट के प्रयोग से प्रोजेक्ट का कार्बन फुटप्रिंट 60 प्रतिशत तक घट गया। “कूलक्रीट” तकनीक से तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखा गया, जिससे थर्मल तनाव नियंत्रित रहा और मजबूती बरकरार रही।
अडानी समूह के सीमेंट कारोबार के सीईओ विनोद बाहेती ने कहा, “उमिया धाम एक प्रतीकात्मक आध्यात्मिक स्थल बनने जा रहा है, जो 60 एकड़ में फैला है और इसमें लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। यह प्रोजेक्ट सिर्फ़ विश्व रिकॉर्ड बनाने तक सीमित नहीं है-यह अडानी सीमेंट की गुणवत्ता, पैमाने, गति और उद्देश्य को दर्शाता है।”
विश्व उमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष आर.पी. पटेल ने कहा, “जगत जननी मां उमिया (पार्वती) मंदिर का यह विश्व-रिकॉर्ड फाउंडेशन भारत की सांस्कृतिक और इंजीनियरिंग धरोहर के लिए गौरव का क्षण है। मेगा प्रोजेक्ट्स में अडानी सीमेंट की विशेषज्ञता ने उन्हें हमारा स्वाभाविक साझेदार बनाया।” कुल 504 फीट ऊंचा यह मंदिर भविष्य में जसपुर स्थित 60 एकड़ के विशाल सामाजिक और सांस्कृतिक परिसर का आध्यात्मिक केंद्र होगा। इसमें 1,551 धर्म स्तंभ होंगे।
