अभिनेत्री उर्वशी रौतेला लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, एक्ट्रेस ने किया टिकट मिलने का खुलासा
मुंबई, 22 मार्च। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जेएनयू को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब उनके राजनीति में एंट्री लेने की खबर सामने आई है। एक्ट्रेस बहुत जल्द किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकती हैं और इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं। इस बात की जानकारी खुद उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है।
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें राजनीति में कितनी दिलचस्पी है, तो एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पहले ही चुनावी टिकट का ऑफर मिल चुका है। उर्वशी ने कहा- मुझे पहले ही टिकट मिली है और मुझे फैसला करना है अभी कि मुझे इसका हिस्सा बनना है या नहीं। उर्वशी ने आगे ये भी कहा कि फैंस उन्हें कमेंट करके बताएं कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं।
फैंस ने किया ट्रोल
उर्वशी रौतेला के चुनाव लड़ने की खबर सुनकर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक सोशल मीडियो यूजर ने कमेंट किया- ‘ओवरएक्टिंग की दुकान उर्वशी रौतेला बहन माफ कर दे हमको, कुछ तो रहम कर। आगे तेरी एक्टिंग नहीं झेली जाती अब पॉलिटिक्स में आओगी तुम।’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘इसको जो पूछो इसके पास पहले से होता है।’
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- ‘जिनको नॉलेज है, जो देश हित में काम कर सकता है उन्हें काम नहीं देंगे। एक्टर/एक्ट्रेस को लेंगे देश बर्बाद करने के लिए। हमें देश का मनोरंजन नहीं करना है, डेवेलप करना है।’