रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 23 अप्रैल। केदारनाथ में रविवार को हादसा हो गया, जब हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हादसा दोपहर के समय केदारनाथ में जीएमवीएन हैलीपैड पर हुआ।
हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग से संबंधित एजेंसी में कार्यरत था और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची टीम में शामिल था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार को दोपहर 2.15 बजे के करीब हुआ, जब हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने पहुंचे महाप्रबंधक वित (यूकाडा) में कार्यरत अमित हेलीकॉप्टर के पंखे से टकरा गए और गर्दन कटने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की एक टीम मौके पर रवाना हो गई।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने इस बात की जानकरी देते हुए कहा कि क्रिस्टल एविएशन का हेलीकॉप्टर धाम में पायलट ट्रेनिंग के लिए आया था। इस बीच हेलिपैड लैंडिंग के दौरान एक व्यक्ति बैक डोर से उतर के हेलीकॉप्टर के पीछे चला गया, जिसके चलते हेलीकॉप्टर के पंखे से उसकी गर्दन कट गई।
बारिश व बर्फबारी के कारण श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 अप्रैल तक स्थगित
इस बीच गढ़वाल हिमालय की उंची पहाड़ियों, खासतौर पर केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों से बारिश तथा बर्फवारी होने के कारण उत्तराखंड सरकार ने रविवार को धाम के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 अप्रैल तक रोक दिया और तीर्थयात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान देखकर संभलकर यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया। केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 अप्रैल को खुल रहे हैं।