भाजपा विधायक नितेश राणे का बेतुका बयान – दो से अधिक बच्चों वाले मुस्लिम परिवारों को न मिले लड़की बहिन योजना का लाभ
मुंबई, 11 दिसम्बर। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सरकार के भाजपा विधायक नितेश राणे ने एक बेतुका बयान देते हुए कहा है कि दो से अधिक बच्चों वाले मुस्लिम परिवारों को माझी लड़की बहिन योजना का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।
नितेश राणे ने यह भी दावा किया कि मुस्लिम परिवार बड़ी संख्या में हर सरकारी योजना का लाभ उठाते हैं। राणे ने सवाल किया कि जब वे (मुस्लिम) वोट देते हैं तो उन्हें हिन्दुत्व नहीं चाहिए, उन्हें मोदी नहीं चाहिए, तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ क्यों उठाते हैं?
सपा ने की नितेश राणे के बयान की आलोचना
फिलहाल नितेश राणे के इस बयान की समाजवादी पार्टी (सपा) ने आलोचना की है। सपा विधायक रईस शेख ने कहा, ‘अब तक मुस्लिम वोटों का हमेशा अपने फायदे के लिए राजनीतिकरण किया जाता रहा है। लेकिन जब से मुस्लिम समुदाय को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, हमारा समाज भी इस राजनीति से थक चुका है।
रईस शेख बोले – मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए राणे ने दिया ऐसा बयान
रईस शेख ने कहा कि नितेश राणे का बयान बहुत गलत है। इससे पहले भी वह कई बार भड़काऊ भाषण देकर दो समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत भी की है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है।
रईस ने कहा कि ऐसा बयान देने से पहले नितेश राणे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान का अध्ययन करना चाहिए। कुछ दिन पहले मोहन भागवत ने लोगों से कहा था कि उन्हें तीन बच्चे पैदा करने चाहिए तो उनके बयान का क्या मतलब था? क्या सभी के लिए वे सुविधाएं बंद हो जाएंगी?
शेख ने कहा कि नितेश राणे, गोपीचंद पडलकर और सदाभाऊ खोत मंत्रिमंडल की दौड़ में हैं। इन नेताओं ने मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए बार-बार इस तरह के निम्न स्तर के बयान दिए हैं, लेकिन इन नेताओं के खिलाफ कोई काररवाई नहीं की जा रही है, जो बहुत ही गलत बात है।