
टी20 सीरीज : वरुण एंड कम्पनी की मारक गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, टीम इंडिया को इंग्लैंड पर बढ़त
कोलकाता, 22 जनवरी। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3-23) की अगुआई में गेंदबाजों के मारक प्रदर्शन के बाद ओपनर अभिषेक शर्मा (79 रन, 34 गेंद, आठ छक्के, पांच चौके) के बल्ले से तूफानी पारी निकली। नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की आसान जीत से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
𝗔 𝗱𝗼𝗺𝗶𝗻𝗮𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗘𝗱𝗲𝗻 𝗚𝗮𝗿𝗱𝗲𝗻𝘀! 💪 💪#TeamIndia off to a flying start in the T20I series, sealing a 7⃣-wicket win! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hoUcLWCEIP
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
बटलर का पचासा, लेकिन अंग्रेज 132 रनों पर बिखरे
ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड की टीम कप्तान जोस बटलर के साहसिक अर्धशतक (68 रन, 44 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) के बावजूद 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 132 रनों तक ही पहुंच सकी क्योंकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह (2-17), हार्दिक पंड्या (2-42) व अक्षर पटेल (2-22) के सामने बटलर को छोड़ अन्य अंग्रेज बल्लेबाज दृढ़ता नहीं दिखा सके।
Abhishek Sharma's explosive knock outclassed England in the T20I series opener in Kolkata 💥#INDvENG 📝: https://t.co/9nrI1DaGqi pic.twitter.com/aLigXoyyaN
— ICC (@ICC) January 22, 2025
जवाबी काररवाई में भारत ने अभिषेक, संजू सैमसन (26 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व तिलक वर्मा (नाबाद 19 रन, 16 गेंद, तीन चौके) के सहयोग से 12.5 ओवरों में ही तीन विकेट पर 133 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करते वक्त बची गेंदों के लिहाज से भारत की इंग्लैंड पर यह सबसे प्रभावी जीत है।
कमजोर लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की। अभिषेक और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों पर 41 रन जोड़ दिए। हालांकि यह साझेदारी पांचवें ओवर में टूट गई, जब जोफ्रा ऑर्चर (2-21) ने दूसरी गेंद पर सैमसन को लौटाया और उसी ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना लौट गए।
अभिषेक ने तिलक वर्मा संग 42 गेंदों पर ठोके 84 रन
फिलहाल अभिषेक नहीं डिगे और उन्होंने तिलक वर्मा संग तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 42 गेंदों पर 84 रनों की विद्युतीय साझेदारी कर दी। जब अभिषेक ने महज 20 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर दी तो एकबारगी लगा रहा कि वह टीम को जिताकर लौटेंगे। लेकिन 12वें ओवर में आदिल राशिद का शिकार बन गए। खैर, तिलक ने अगले ओवर में मार्क वुड की पांचवीं गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया। तिलक संग हार्दिक पंड्या तीन रन बनाकर नाबाद लौटे।
Varun Chakaravarthy scalped 3⃣ wickets & bagged the Player of the Match Award! 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QqqC6Sz1e1
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप
इससे पहले, इंग्लिश पारी में जोस बटलर को सामने वाले छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। बटलर के अलावा हैरी ब्रूक (17) व जोफ्रा ऑर्चर (12 रन) ही दहाईं में पहुंच सके। भारत की ओर से लेग ब्रेक गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवर्ती ने भले ही तीन विकेट लिए चटकाए। लेकिन यह अर्शदीप सिंह थे, जिन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में 17 रनों के योग पर दोनों ओपनरों – फिल साल्ट (0) व बेन डकेट (4) को लौटाकर मेहमान खेमे को दबाव में ला दिया। अर्शदीप इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 97 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने युजवेंद्र चहल (96) को पछाड़ा।
𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝙐𝙣𝙡𝙤𝙘𝙠𝙚𝙙 🔓
Say hello 👋 to #TeamIndia's leading wicket-taker in Men's T20Is 🔝
Well done, Arshdeep Singh 🙌 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/K6lQF3la01
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
चेन्नई में 25 जनवरी को खेला जाएगा दूसरा मैच
दोनों टीमें अब चेन्नई में 25 जनवरी को दूसरा मैच खेलेंगी। सीरीज के अन्य तीन मैच क्रमशः राजकोट (28 जनवरी), पुणे (31 जनवरी) व मुंबई (दो फरवरी) को खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी।