सूरत से ‘आप’ उम्मीदवार कंचन जरीवाला लापता, केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया अगवा करने का आरोप
नई दिल्ली, 16 नवम्बर। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की एक उम्मीदवार के अपहरण की आशंका जताई है। उन्होंने सीधे भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूरत से ‘आप’ उम्मीदवार कंचन जरीवाला परिवार सहित लापता हैं। क्या उनका अपहरण कर लिया गया है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘सूरत (पूर्व) से हमारी प्रत्याशी कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से लापता है। पहले बीजेपी ने उनका नामांकन रद कराने की कोशिश की, लेकिन उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। क्या उनका अपहरण कर लिया गया है?’
‘आप’ ने भाजपा पर मढ़ा आरोप
वहीं दूसरी ओर ‘आप’ सांसद और गुजरात सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने गुजरात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र की हत्या, सूरत पूर्व सीट से हमारी उम्मीदवार कंचन जरीवाला को भाजपा ने अगवा कर लिया है। पहले भाजपा ने उनका नामांकन पत्र रद्द करवाने की असफल कोशिश की, फिर उन्हें उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मजबूर किया और अब उनका अपहरण कर लिया। वह कल दोपहर से लापता हैं।ट
ईशुदान गढ़वी ने किया ट्वीट
गुजरात में ‘आप’ के सीएम कैंडीडेट ईशुदान गढ़वी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बीजेपी आप से इतनी डरी हुई है की वो गुंडागर्दी पर आ गई है। सूरत ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हमारे कंचन जरिवाला के पीछे बीजेपी वाले कुछ दिनो से पड़े हुए थे और आज वो गायब हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी के गुंडे उन्हें उठा ले गए हैं। उनका परिवार भी गायब है। बीजेपी कितनी गिरेगी?’
बीजेपी कर रही प्रत्याशी का अपहरण
वहीं, आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘गुजरात में चुनाव हो रहा है या लोकतंत्र का खुलेआम गला घोंटा जा रहा। सूरत ईस्ट के प्रत्याशी कंचन जरीवाला कल से लापता हैं। वीडियो में मौजूद लोग भाजपा के हैं। इन पर कार्यवाही कर प्रत्याशी का पता लगाया जा सकता है। भाजपा चुनाव से पहले हार मान चुकी है। अब प्रत्याशी का अपरहण कर रही है।’
आम आदमी पार्टी ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, ‘सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला को BJP के गुंडों ने किडनैप कर लिया है। उनका फोन कल एक बजे से बंद है। हमने CEO-Police से जानकारी साझा कर दी है। हमें उम्मीद करते हैं कि सख़्त एक्शन लिया जाएगा।’