आम आदमी पार्टी का केंद्र पर आरोप – दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन लगाए गए प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर
नई दिल्ली, 24 जुलाई। आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यलय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने जबर्दस्ती दखल दिया और मंच पर कब्जा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी। इसके साथ ही पोस्टर हटाने पर गिरफ्तारी की धमकी भी दी।
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली सरकार के वन महोत्सव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शामिल होना था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यलय के आदेश पर पुलिस ने मंच पर कब्जा कर जबरन मोदी जी की तस्वीर लगा दी और हटाने पर गिरफ्तारी की धमकी भी दी। मोदी जी दिल्ली सरकार के कायर्क्रम में अपनी तस्वीर लगावाकर क्या साबित करना चाहते हैं?’
Delhi Govt के वन महोत्सव में CM @ArvindKejriwal को शामिल होना था
लेकिन प्रधानमंत्री कार्यलय के आदेश पर Police ने मंच पर कब्ज़ा कर ज़बरदस्ती Modi जी की तस्वीर लगा दी और हटाने पर गिरफ़्तारी की धमकी दी
मोदी जी दिल्ली Govt के कायर्क्रम में अपनी तस्वीर लगाकर क्या साबित करना चाहते? pic.twitter.com/B3Hdo5KCLr
— AAP (@AamAadmiParty) July 24, 2022
दिल्ली पुलिस ने बैनर हटाने पर गिरफ्तारी की भी धमकी दी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम झगड़ा नहीं चाहते, सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बनाया गया। इसलिए मुख्यमंत्री और मैं दोनों नहीं जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के सरकारी आयोजन में शनिवार रात पुलिस भेजी गई। यह पुलिस प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर भेजी गई है। पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी की फोटो वाला बैनर लगाया और कहा कि इसको हटाया तो काररवाई होगी।’
Shameful politicisation of Delhi govt.'s massive tree plantation event by PMO
➡️Police personnel sent by PMO to hijack the stage
➡️Video for awareness for children replaced by a banner with PM's photo
What is Delhi govt.'s tree plantation event to do with PM?
—@AapKaGopalRai pic.twitter.com/QKeQiBEa7N
— AAP (@AamAadmiParty) July 24, 2022
गोपाल राय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुलिस ने मंच पर कब्जा करके वहां काम कर रहे लोगों को धमकाया भी। गोपाल राय ने पहले का बैनर और पुलिस द्वारा जबरदस्ती लगाए गए बैनर को भी मीडिया के सामने दिखाया।
Delhi Govt के कार्यक्रम से PM Modi को क्या लेना-देना?
मोदी जी को अपना Photo चिपकाने की ऐसी भी क्या बेताबी है? #टुच्चा_मोदी pic.twitter.com/MnIuDzEsn4
— AAP (@AamAadmiParty) July 24, 2022
वन महोत्सव कार्यक्रम का आज समापन था
गौरतलब है कि दिल्ली में गत 11 जुलाई से ही वन महोत्सव चल रहा था, इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा था। आज वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन था। इस मौके पर असोला भाटी में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री दोनों को शामिल होना था।