महाकुम्भ : कैंसर के बारे में श्रद्धालुओं को जागरूक करेगी दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
महाकुम्भ नगर, 22 दिसम्बर। संगम नगरी में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुम्भ मेले में सिर्फ धर्म और अध्यात्म की गंगा ही नहीं बहेगी बल्कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करने के लिए ज्ञान का प्रवाह भी किया जाएगा। इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महाकुम्भ के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करेगी।
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महाकुम्भ के दौरान अपने जागरूकता अभियान में यह बताएगी कि पेट से जुड़े कैंसर से बचाव के लिए सावधानी के साथ ही उसके लक्षण और जांच व सही समय पर इलाज कर लोगों की जिंदगी कैसे सुरक्षित की जा सकती है।
दिल्ली से आए डॉक्टरों की एक टीम ने उक्त जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया कि वे महाकुम्भ में आने श्रद्धालुओं को गंभीर बीमारी से बचाने के लिए जागरूक करके दोगुना पुण्य कमाने के लिए संगम नगरी आएंगे।
श्रद्धालुओं के इलाज के लिए इंतजाम
महाकुम्भ में आने वाले गंगा भक्तों के स्वास्थ को लेकर योगी सरकार की तरफ से मेला क्षेत्र में सेंट्रल हॉस्पिटल के साथ ही हर सेक्टर में चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा देगी। इसके साथ ही सेना और एम्स के डॉक्टर भी मेले के दौरान इलाज में सहयोग करेंगे।
दिल्ली का बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देगा चिकित्सा सेवा
इसी क्रम में दिल्ली के मशहूर बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने प्रयागराज के यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जांच के लिए चिकित्सा सेवा देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उनके स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम महीने हर तीसरे शनिवार को यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा देगी।
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी कैंसर एक्सपर्ट्स की टीम होगी शामिल
दिल्ली से आए हुए गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी जीआई कैंसर एक्सपर्ट्स डॉ. दीप गोयल और डॉ. दीक्षा महाकुंभ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में लगे शिविर में कैम्प लगाकर लोगों पेट से जुड़े कैंसर के बारे में जागरूक करेंगे। इसके साथ ही वे मरीजों को इससे बचाव के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए, उसके बारे में बताएंगे। इसके साथ ही पेट से जुड़े कैंसर के क्या लक्षण होते है, इस बारे में बताएंगे।