दिल्ली : संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल में कराया गया भर्ती
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी में आज एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति ने नए संसद भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और शख्स को RML अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
आरएमएल अस्पताल में भर्ती बागपत के जितेंद्र की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले जितेंद्र नाम के शख्स ने संसद के सामने पार्क में पेट्रोल जैसे पदार्थ का इस्तेमाल कर खुद को आग लगा ली और फिर मेन गेट की ओर बढ़ गया। वह 90 प्रतिशत तक जल गया। आरएमएल अस्पताल में भर्ती शख्स की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस रेलवे भवन और संसद के बाहर के CCTV फुटेज देखने के साथ आत्मदाह के सही कारण की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश के बागपत के एक व्यक्ति ने, शायद जिसका नाम जितेंद्र था, रेल भवन चौराहे पर खुद को आग लगा ली। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। जैसा कि हम समझ सकते हैं मामला संभवत: बागपत में संबंधित और व्यक्तिगत दुश्मनी का है। आगे की जांच जारी है।’